रांचीः भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा कार्य समिति की बैठक शगुन बैंक्वेट हॉल चिरौंदी में अमरजीत यादव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वप्रथम भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार पिछड़ी जाति की घोर विरोधी है. आने वाले दिनों में झारखंड की जनता सरकार को माफ नहीं करेगी. केंद्र की वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काफी कुछ किया है.
ये भी पढे़ं-भाजपा का हेमंत सरकार पर आरोप, कहा- निकाय चुनाव में की जा रही ओबीसी की हकमारी
मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्तः झारखंड ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरजीत यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. महिलाओं पर अत्याचार काफी बढ़ गया है और मुस्लिम तुष्टिकरण पूरे चरम पर है. यहां तक कि झारखंड के विधानसभा में नमाज के लिए स्थान प्रदान किया जो कि हमारे देश की धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध है.
कांग्रेस ने ओबीसी समाज को अधिकारों से वंचित कियाः भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने ओबीसी समाज को उनके अधिकारों से हमेशा वंचित रखा है. भाजपा का शासन जब से केन्द्र में आया है, तब से ओबीसी समाज शोषित और वंचित वर्गों के लिए मोदी सरकार ने कार्य किए हैं.
मोदी सरकार के कार्यों को गांव-गांव लेकर जाएंगे कार्यकर्ताः हमारे कार्यकर्ता छह अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक गांव-गांव में हर एक घरों में जाकर मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को लोगों को बताएंगे. आजादी के बाद पहली बार किसी आदिवासी महिला को राष्ट्रपति जैसे पद पर बिठाया गया है. यह भी मोदी सरकार की एक उपलब्धि है.
मौके पर ये थे मौजूदः इस मौके पर कोडरमा विधायक नीरा यादव, ओबीसी मोर्चा के महामंत्री कृष्णा महतो, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवनारायण प्रजापति, पूर्व विधायक मनोज यादव सह प्रभारी अर्चना राय भट्ट, रामगढ़ के प्रभारी शशि भूषण भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप स्वर्णकार, प्रदेश मंत्री राजेंद्र मंडल सहित राज्य के ओबीसी मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित थे.