ETV Bharat / state

घमंडिया गठबंधन के दल हैं कांग्रेस के करप्शन का स्लीपर सेल, सीएम हेमंत सोरेन ईडी के भगोड़े: सैयद जफर इस्लाम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 5:05 PM IST

Sleeper cells of Congress corruption. रांची पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने इंडिया गठबंधन की पार्टियों को कांग्रेस के करप्शन का स्लीपर सेल बताया है. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को भी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त करार दिया है.

BJP national spokesperson Syed Zafar Islam
BJP national spokesperson Syed Zafar Islam
इंडिया गठबंधन को लेकर भाजपा प्रवक्ता का बयान

रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को भ्रष्टाचार का पर्याय करार दिया और कहा कि जहां भी घमंडिया गठबंधन की सरकार होती है, वहां सरकार के मुखिया कांग्रेस के भ्रष्टाचार में स्लीपर सेल के रूप में काम करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के भ्रष्टाचार में जेएमएम के नेतृत्व वाली सरकार स्लीपर सेल के रूप में काम कर रही है और भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाया जा रहा है.

'सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का करना चाहिए सामना': बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छह समन के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी का सामना क्यों नहीं कर रहे हैं. जफर इस्लाम ने कहा कि दरअसल सरकार और जांच एजेंसी के पास इतने सबूत हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके कुछ अधिकारी ईडी की पूछताछ का सामना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, बच नहीं सकते और जैसी हालत अन्य भ्रष्ट नेताओं की हुई है, उनकी भी वैसी हालत होगी. जफर इस्लाम ने मुख्यमंत्री को ईडी का भगोड़ा बताते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य ठप है, कानून व्यवस्था बदतर है, बेरोजगारी चरम पर है और पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

'इंडिया गठबंधन के दल करते हैं लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन': जफर इस्लाम ने कहा कि इंडी अलायंस के लोग हमेशा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं. पहले उन्होंने आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया, अब उपराष्ट्रपति की नकल कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. जनता यह सब देख रही है और उनसे हिसाब लेगी.

'झारखंड से जाने वाली है हेमंत सरकार': जफर इस्लाम ने कहा कि तीन राज्यों में जनता ने घमंडिया गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब बारी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की है. अब यह सरकार जाने वाली है.

'झामुमो प्रवक्ता से कई बार की फोन पर बात': भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी झामुमो प्रवक्ता से कई बार फोन पर बात हुई, लेकिन वह बातचीत चिकित्सीय सहायता के लिए थी. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें राज्य की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर चुनाव लड़ना होगा तो उनकी पहली पसंद उत्तर प्रदेश है.

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, कहा- राज्य सरकार को किया जाए बर्खास्त

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कल सड़क पर उतरेंगे भाजपाई, प्रदेशभर में करेंगे प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: धनबाद में भाजपा की ओर से निकाली गई जवाब दो रैली, कहा-राज्यसभा सांसद धीरज साहू की सदस्यता खत्म हो, कैश बरामदगी मामले की हो सीबीआई जांच

इंडिया गठबंधन को लेकर भाजपा प्रवक्ता का बयान

रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को भ्रष्टाचार का पर्याय करार दिया और कहा कि जहां भी घमंडिया गठबंधन की सरकार होती है, वहां सरकार के मुखिया कांग्रेस के भ्रष्टाचार में स्लीपर सेल के रूप में काम करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस के भ्रष्टाचार में जेएमएम के नेतृत्व वाली सरकार स्लीपर सेल के रूप में काम कर रही है और भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाया जा रहा है.

'सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का करना चाहिए सामना': बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छह समन के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी का सामना क्यों नहीं कर रहे हैं. जफर इस्लाम ने कहा कि दरअसल सरकार और जांच एजेंसी के पास इतने सबूत हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके कुछ अधिकारी ईडी की पूछताछ का सामना नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, बच नहीं सकते और जैसी हालत अन्य भ्रष्ट नेताओं की हुई है, उनकी भी वैसी हालत होगी. जफर इस्लाम ने मुख्यमंत्री को ईडी का भगोड़ा बताते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य ठप है, कानून व्यवस्था बदतर है, बेरोजगारी चरम पर है और पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

'इंडिया गठबंधन के दल करते हैं लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन': जफर इस्लाम ने कहा कि इंडी अलायंस के लोग हमेशा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं. पहले उन्होंने आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान किया, अब उपराष्ट्रपति की नकल कर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. जनता यह सब देख रही है और उनसे हिसाब लेगी.

'झारखंड से जाने वाली है हेमंत सरकार': जफर इस्लाम ने कहा कि तीन राज्यों में जनता ने घमंडिया गठबंधन सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब बारी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की है. अब यह सरकार जाने वाली है.

'झामुमो प्रवक्ता से कई बार की फोन पर बात': भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी झामुमो प्रवक्ता से कई बार फोन पर बात हुई, लेकिन वह बातचीत चिकित्सीय सहायता के लिए थी. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें राज्य की राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर चुनाव लड़ना होगा तो उनकी पहली पसंद उत्तर प्रदेश है.

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, कहा- राज्य सरकार को किया जाए बर्खास्त

यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कल सड़क पर उतरेंगे भाजपाई, प्रदेशभर में करेंगे प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: धनबाद में भाजपा की ओर से निकाली गई जवाब दो रैली, कहा-राज्यसभा सांसद धीरज साहू की सदस्यता खत्म हो, कैश बरामदगी मामले की हो सीबीआई जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.