ETV Bharat / state

मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, हेमंत सोरेन के बयान पर भी उठाए सवाल - मीनाक्षी लेखी

झारखंड में शनिवार को हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू में कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने मतदान केंद्र पर जिस तरह पिस्टल लहराया उसपर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं उन्होंने हेमंत सोरेन के बयान को भी आड़े हाथों लिया.

BJP national spokesperson Meenakshi Lekhi held press conference in Ranchi
मीनाक्षी लेखी
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:02 PM IST

रांची: झारखंड में शनिवार को हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू में कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने मतदान केंद्र पर सरेआम पिस्टल लहराकर जिस तरह सनसनी फैलाई उसपर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं उन्होंने हेमंत सोरेन के बयान को भी आड़े हाथों लिया.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस उठाती है ईवीएम पर सवाल
मीनाक्षी लेखी ने आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह की घटना घटी है वह काफी शर्मनाक है. पलामू में हुई घटना बिल्कुल पुराने जमाने में हुई बूथ लूट जैसी घटना है. केएन त्रिपाठी ने मतदान के समय पिस्टल लहराकर इतिहास को दोहराने का काम किया है. कांग्रेस जो ईवीएम पर सवाल उठाती है और लोकतंत्र की बात करती है, उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम देकर दुनिया को बता दिया कि लोकतंत्र के बारे में वे सोचती क्या है.

ये भी पढ़ें: पहले चरण की वोटिंग: 1790 संवेदनशील बूथों पर CRPF-BSF ने संभाला मोर्चा, 2556 दागियों पर भी होगी नजर


हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

मीनाक्षी लेखी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन का कहना कि उन्हें सिर्फ आदिवासियों का ही वोट चाहिए. लेखी ने कहा कि हेमंत के इस बयान को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. आदिवासियों के बारे में कुछ बोलने से पहले हेमंत सोरेन को यह बताना चाहिए कि जब वे झारखंड के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या किया था. वहीं, मीनाक्षी लेखी ने इस दौरान यह भी कहा कि हेमंत सोरेन के समय में ही गोली, बंदूक और नक्सलवाद पैदा किए गए हैं. उन्होंने आदिवासी समाज के नाम का इस्तेमाल कर केवल अपनी तिजोरी अपनी भरने का काम किया है और झारखंड की प्रगति के लिए कुछ भी नहीं किया.


भारत में है 4.5 ग्रोथ रेट
वहीं, जेपीएससी की परीक्षाएं नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए उसकी कार्रवाई खत्म होने के बाद ही आगे कुछ हो पाएगा. इसके साथ ही जीडीपी रेट कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 90 प्रतिशत से अधिक देश नेगेटिव ग्रोथ में है लेकिन भारत 4.5 ग्रोथ में है, इसे इस हिसाब से देखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा: राज्यसभा सांसद ने डाला वोट, जीत के प्रति दिखे आश्वस्त


झारखंड में उपलब्ध कराया गया है प्याज
प्याज की बढ़ी कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 50 हजार टन प्याज आयात किया है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह बताएं कि उन्हें प्याज की जरूरत है या नहीं. उनके मांग पर ही केंद्र सरकार आगे की कार्रवाई कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराए गए हैं. वही रांची में घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं की भी देश के किसी भी लड़की के साथ ऐसी अप्रिय घटना होती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

रांची: झारखंड में शनिवार को हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू में कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने मतदान केंद्र पर सरेआम पिस्टल लहराकर जिस तरह सनसनी फैलाई उसपर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं उन्होंने हेमंत सोरेन के बयान को भी आड़े हाथों लिया.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस उठाती है ईवीएम पर सवाल
मीनाक्षी लेखी ने आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह की घटना घटी है वह काफी शर्मनाक है. पलामू में हुई घटना बिल्कुल पुराने जमाने में हुई बूथ लूट जैसी घटना है. केएन त्रिपाठी ने मतदान के समय पिस्टल लहराकर इतिहास को दोहराने का काम किया है. कांग्रेस जो ईवीएम पर सवाल उठाती है और लोकतंत्र की बात करती है, उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम देकर दुनिया को बता दिया कि लोकतंत्र के बारे में वे सोचती क्या है.

ये भी पढ़ें: पहले चरण की वोटिंग: 1790 संवेदनशील बूथों पर CRPF-BSF ने संभाला मोर्चा, 2556 दागियों पर भी होगी नजर


हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

मीनाक्षी लेखी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन का कहना कि उन्हें सिर्फ आदिवासियों का ही वोट चाहिए. लेखी ने कहा कि हेमंत के इस बयान को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. आदिवासियों के बारे में कुछ बोलने से पहले हेमंत सोरेन को यह बताना चाहिए कि जब वे झारखंड के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या किया था. वहीं, मीनाक्षी लेखी ने इस दौरान यह भी कहा कि हेमंत सोरेन के समय में ही गोली, बंदूक और नक्सलवाद पैदा किए गए हैं. उन्होंने आदिवासी समाज के नाम का इस्तेमाल कर केवल अपनी तिजोरी अपनी भरने का काम किया है और झारखंड की प्रगति के लिए कुछ भी नहीं किया.


भारत में है 4.5 ग्रोथ रेट
वहीं, जेपीएससी की परीक्षाएं नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए उसकी कार्रवाई खत्म होने के बाद ही आगे कुछ हो पाएगा. इसके साथ ही जीडीपी रेट कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 90 प्रतिशत से अधिक देश नेगेटिव ग्रोथ में है लेकिन भारत 4.5 ग्रोथ में है, इसे इस हिसाब से देखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: लोहरदगा: राज्यसभा सांसद ने डाला वोट, जीत के प्रति दिखे आश्वस्त


झारखंड में उपलब्ध कराया गया है प्याज
प्याज की बढ़ी कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 50 हजार टन प्याज आयात किया है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह बताएं कि उन्हें प्याज की जरूरत है या नहीं. उनके मांग पर ही केंद्र सरकार आगे की कार्रवाई कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराए गए हैं. वही रांची में घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं की भी देश के किसी भी लड़की के साथ ऐसी अप्रिय घटना होती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Intro:रांची.बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने शनिवार को बीजेपी के मीडिया सेंटर में प्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पिस्टल लहराए जाने पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पुराने जमाने में ईवीएम लूट जैसी घटनाएं होती थी और कुछ इसी तरह की पुराने जमाने की घटना कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी के द्वारा पिस्टल लहराने के बाद दिखी है।


Body:उन्होंने हेमंत सोरेन के बयान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके द्वारा कहा गया है कि उन्हें सिर्फ आदिवासियों का ही वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि सोरेन मुख्यमंत्री भी रहे हैं। लेकिन उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या किया है।इसे बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनके समय में गोली, बंदूक,नक्सलवाद पैदा किए गए हैं और आदिवासी समाज के नाम का इस्तेमाल कर अपनी तिजोरी भरने का काम किया गया है। इनके द्वारा झारखंड की प्रगति के लिए कुछ भी नहीं किया गया है।

वही जेपीएससी की परीक्षाएं नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है। इसलिए उसकी कार्रवाई खत्म होने के बाद ही आगे कुछ हो पाएगा। साथ ही जीडीपी रेट कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 90 प्रतिशत से अधिक देश नेगेटिव ग्रोथ में है। लेकिन भारत 4.5 ग्रोथ में है। इसे इस हिसाब से देखना चाहिए।


Conclusion:वहीं प्याज की बढ़ी कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 50 हजार टन प्याज आयात किया गया है। राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह बताएं कि उन्हें प्याज की जरूरत है या नहीं। उनके मांग पर ही केंद्र सरकार आगे की कार्यवाही कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां भी 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे में उनके जवाब से यह भी साफ हो गया है कि राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को बड़ी प्याज की कीमतों की जानकारी ही नहीं दी गई होगी।जबकि यहां की जनता प्याज की बढ़ी कीमत से परेशान है।

वही रांची में घटित गैंगरेप की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं की भी देश के किसी भी लड़की के साथ ऐसी अप्रिय घटना होती है। तो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सिर्फ मेरा ही नहीं केंद्र और राज्य सरकार समेत न्याय प्रणाली द्वारा कार्रवाई करनी चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.