रांची: झारखंड में शनिवार को हुए पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान पलामू में कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने मतदान केंद्र पर सरेआम पिस्टल लहराकर जिस तरह सनसनी फैलाई उसपर बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं उन्होंने हेमंत सोरेन के बयान को भी आड़े हाथों लिया.
कांग्रेस उठाती है ईवीएम पर सवाल
मीनाक्षी लेखी ने आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरह की घटना घटी है वह काफी शर्मनाक है. पलामू में हुई घटना बिल्कुल पुराने जमाने में हुई बूथ लूट जैसी घटना है. केएन त्रिपाठी ने मतदान के समय पिस्टल लहराकर इतिहास को दोहराने का काम किया है. कांग्रेस जो ईवीएम पर सवाल उठाती है और लोकतंत्र की बात करती है, उन्होंने ऐसी घटना को अंजाम देकर दुनिया को बता दिया कि लोकतंत्र के बारे में वे सोचती क्या है.
ये भी पढ़ें: पहले चरण की वोटिंग: 1790 संवेदनशील बूथों पर CRPF-BSF ने संभाला मोर्चा, 2556 दागियों पर भी होगी नजर
हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
मीनाक्षी लेखी ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन का कहना कि उन्हें सिर्फ आदिवासियों का ही वोट चाहिए. लेखी ने कहा कि हेमंत के इस बयान को किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता. आदिवासियों के बारे में कुछ बोलने से पहले हेमंत सोरेन को यह बताना चाहिए कि जब वे झारखंड के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या किया था. वहीं, मीनाक्षी लेखी ने इस दौरान यह भी कहा कि हेमंत सोरेन के समय में ही गोली, बंदूक और नक्सलवाद पैदा किए गए हैं. उन्होंने आदिवासी समाज के नाम का इस्तेमाल कर केवल अपनी तिजोरी अपनी भरने का काम किया है और झारखंड की प्रगति के लिए कुछ भी नहीं किया.
भारत में है 4.5 ग्रोथ रेट
वहीं, जेपीएससी की परीक्षाएं नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, इसलिए उसकी कार्रवाई खत्म होने के बाद ही आगे कुछ हो पाएगा. इसके साथ ही जीडीपी रेट कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में 90 प्रतिशत से अधिक देश नेगेटिव ग्रोथ में है लेकिन भारत 4.5 ग्रोथ में है, इसे इस हिसाब से देखा जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा: राज्यसभा सांसद ने डाला वोट, जीत के प्रति दिखे आश्वस्त
झारखंड में उपलब्ध कराया गया है प्याज
प्याज की बढ़ी कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 50 हजार टन प्याज आयात किया है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह बताएं कि उन्हें प्याज की जरूरत है या नहीं. उनके मांग पर ही केंद्र सरकार आगे की कार्रवाई कर सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में 35 रुपये किलो प्याज उपलब्ध कराए गए हैं. वही रांची में घटित दुष्कर्म की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि कहीं की भी देश के किसी भी लड़की के साथ ऐसी अप्रिय घटना होती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.