ETV Bharat / state

15 सितंबर को रांची आएंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को रांची आएंगे. यहां से वो छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. रांची एयरपोर्ट पर ही प्रदेश बीजेपी के कुछ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

bjp-national-president-jp-nadda-visit-to-jharkhand
जेपी नड्डा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 11:54 AM IST

Updated : Sep 14, 2023, 1:37 PM IST

रांचीः 15 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची आएंगे. रांची एयरपोर्ट से वो छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में रांची आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- BJP Parivartan Yatra Begins: दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू, अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे का दिया नारा, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

एयरपोर्ट पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी के नेताओं के दौरे लगातार बढ़ रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की मूल वजह की जानकारी अभी तक नहीं मिली है लेकिन छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में जेपी नड्डा रांची में रुकेंगे और भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को झारखंड के दौरे पर आये थे. जून में गिरिडीह में जेपी नड्डा ने बड़ी रैली की थी और मिशन 2024 के लिए भाजपा को मजबूत करने का टास्क भी दिया था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जशपुर से करेंगे. इसके लिए जेपी नड्डा 15 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे से रांची एयरपोर्ट पुहंचेंगे. इसके बाद यहां से जशपुर के लिए रवाना होंगे. जशपुर पहुंचने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद रणजीता स्टेडियम में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे के बाद रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से दोबारा पुणे के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रांची में कुछ देर के प्रवास को लेकर प्रदेश स्तर पर पार्टी नेताओं में उत्साह है, वहीं इस दौरान गिने-चुने नेताओं से जेपी नड्डा की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

रांचीः 15 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची आएंगे. रांची एयरपोर्ट से वो छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में रांची आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- BJP Parivartan Yatra Begins: दंतेवाड़ा से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू, अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे का दिया नारा, बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

एयरपोर्ट पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी के नेताओं के दौरे लगातार बढ़ रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने की मूल वजह की जानकारी अभी तक नहीं मिली है लेकिन छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में जेपी नड्डा रांची में रुकेंगे और भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को झारखंड के दौरे पर आये थे. जून में गिरिडीह में जेपी नड्डा ने बड़ी रैली की थी और मिशन 2024 के लिए भाजपा को मजबूत करने का टास्क भी दिया था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जशपुर से करेंगे. इसके लिए जेपी नड्डा 15 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे से रांची एयरपोर्ट पुहंचेंगे. इसके बाद यहां से जशपुर के लिए रवाना होंगे. जशपुर पहुंचने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद रणजीता स्टेडियम में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे के बाद रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से दोबारा पुणे के लिए रवाना होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के रांची में कुछ देर के प्रवास को लेकर प्रदेश स्तर पर पार्टी नेताओं में उत्साह है, वहीं इस दौरान गिने-चुने नेताओं से जेपी नड्डा की मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 14, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.