रांची: झारखंड में भीषण गर्मी के साथ ही पावर कट और पानी संकट गहराने लगा है. लिहाजा रविवार को रांची के लोकसभा सांसद संजय सेठ ने प्रतीक स्वरूप कैंडल की लाइट में संवाददाता सम्मेलन कर बिजली और पानी के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरा. भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने संवाददाता सम्मेलन कर राजधानी रांची और पूरे लोकसभा क्षेत्र में बिजली-पानी की आपूर्ति पर चिंता जताते हुए हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक ओर राजधानी रांची सहित राज्य भर में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा है, वहीं दूसरी ओर वर्तमान सरकार चिरनिंद्रा में सोयी हुई है.
ये भी पढे़ं-Ranchi News: एचईसी कर्मचारियों को वेतन, रांची सांसद की पहल पर मिली दो महीने की सैलेरी
सांसद ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर सरकार को घेराः भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि वर्तमान हेमंत सरकार को जन सरोकार के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. सांसद संजय सेठ ने कहा कि ऐसी सरकार जिन्हें जनता के मुद्दों की परवाह नहीं, उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक भी नहीं है. सांसद संजय सेठ ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि फरवरी महीने से ही रांची में बिजली की आंख-मिचौली शुरू हो गई थी. अलग-अलग क्षेत्र से हर दिन ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें मिलती हैं, परंतु दुर्भाग्य की बात यह है कि सरकार के नाक के नीचे राजधानी की जनता बिजली और पानी की समस्या को लेकर त्राहिमाम कर रही है और मुख्यमंत्री और उनके अफसर अपने-अपने बंगले में एसी का मजा ले रहे हैं.
क्षेत्र की जनता बिजली और पानी के लिए त्राहिमामः रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ़ से लेकर सिल्ली, कांके, खिजरी, खेलारी हर प्रखंड से हर दिन दर्जनों फोन आते हैं. कहीं बिजली का संकट है तो कहीं पानी का संकट है. कहीं चापाकल खराब पड़े हुए हैं तो कहीं जलमीनार बनकर तैयार हैं, लेकिन वहां से जलापूर्ति नहीं होती. उन्होंने कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजधानी रांची में 50% बोरिंग फेल हो चुके हैं, कहीं पर जलापूर्ति का पाइप फटा हुआ है. ऐसे में समझा जा सकता है कि राजधानी रांची में बिजली और पानी के लिए कैसी त्राहिमाम स्थिति है.
जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन नहीं होने पर जताया दुखः भाजपा सांसद संजय सेठ ने भारत सरकार के जल जीवन मिशन योजना को राज्य में सही से क्रियान्वयन नहीं कर पाने पर दुख जताते हुए कहा कि भारत सरकार ने करोड़ों रुपए झारखंड सरकार को जल्द जीवन मिशन के लिए दिया, लेकिन योजना धरातल पर नहीं उतर सकी. भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि अगर तत्काल हेमंत सरकार राजधानी रांची में बिजली और पानी संकट का हल नहीं निकालती तो रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ वह सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे