ETV Bharat / state

हरदीप पुरी से मिले दीपक प्रकाश, बोले- रांची स्मार्ट सिटी के बुनियादी ढांचे से छेड़छाड़ कर रही हेमंत सरकार - रांची स्मार्ट सिटी

केंद्रीय आवास एवं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुलाकात की. जिसके बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी के बुनियादी ढांचे से हेमंत सरकार छेड़छाड़ कर रही है. इस दौरान महापौर आशा लकड़ा भी मौजूद रही.

rajya sabha mp deepak prakash met hardeep singh puri in delhi
उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 12:17 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्रीय आवास एवं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस रांची की महापौर आशा लकड़ा भी मौजूद रही. झारखंड BJP अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा रांची में जो स्मार्ट सिटी बन रहा है, उसमें झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार बुनियादी ढांचे के साथ छेड़छाड़ करने का काम कर रही है. पब्लिक यूटिलिटी प्लेस को खत्म करना चाह रही है.

देखें पूरी खबर

पूरे मामले से हमने हरदीप पुरी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कोई भी बुनियादी ढांचे के साथ अगर छेड़छाड़ करेगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने उनसे इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.


इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाओं ने किया हंगामा, सदर अस्पताल प्रबंधन पर परेशान करने का लगाया आरोप


रांची स्मार्ट सिटी
दीपक प्रकाश ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसके प्रस्तावित क्षेत्र की 8 फीसदी भूमि पर लोक कल्याण से संबंधित निर्माण का प्रावधान है. झारखंड सरकार इसमें नियम विरुद्ध बदलाव करने जा रही है. केंद्र सरकार ने लोककल्याण की दृष्टि से स्मार्ट सिटी के भीतर कौशल विकास केंद्र और कन्वेंशन सेंटर निर्माण की स्वीकृति दी है, जिसमें राज्य सरकार बदलाव कर रही है जो नियमों का उल्लंघन है.


पुणे से रांची के बीच सीधी हवाई सेवा
दीपक प्रकाश ने कहा कि हमने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से एक और मांग की है. हमने पुणे से रांची के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह उनसे किया है. मेरी बातों को उन्होंने ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि इस पर जल कोई कदम उठाया जाएगा.

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्रीय आवास एवं नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस रांची की महापौर आशा लकड़ा भी मौजूद रही. झारखंड BJP अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा रांची में जो स्मार्ट सिटी बन रहा है, उसमें झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार बुनियादी ढांचे के साथ छेड़छाड़ करने का काम कर रही है. पब्लिक यूटिलिटी प्लेस को खत्म करना चाह रही है.

देखें पूरी खबर

पूरे मामले से हमने हरदीप पुरी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कोई भी बुनियादी ढांचे के साथ अगर छेड़छाड़ करेगा तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने उनसे इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया.


इसे भी पढ़ें-जामताड़ा: बंध्याकरण कराने पहुंची महिलाओं ने किया हंगामा, सदर अस्पताल प्रबंधन पर परेशान करने का लगाया आरोप


रांची स्मार्ट सिटी
दीपक प्रकाश ने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसके प्रस्तावित क्षेत्र की 8 फीसदी भूमि पर लोक कल्याण से संबंधित निर्माण का प्रावधान है. झारखंड सरकार इसमें नियम विरुद्ध बदलाव करने जा रही है. केंद्र सरकार ने लोककल्याण की दृष्टि से स्मार्ट सिटी के भीतर कौशल विकास केंद्र और कन्वेंशन सेंटर निर्माण की स्वीकृति दी है, जिसमें राज्य सरकार बदलाव कर रही है जो नियमों का उल्लंघन है.


पुणे से रांची के बीच सीधी हवाई सेवा
दीपक प्रकाश ने कहा कि हमने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से एक और मांग की है. हमने पुणे से रांची के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह उनसे किया है. मेरी बातों को उन्होंने ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि इस पर जल कोई कदम उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.