रांचीः झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक धरना पर बैठ गए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बुधवार को सदन में बोलने का मौका नहीं दिए जाने से नाराज भाजपा विधायक ने सरकार और स्पीकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर यह सरकार कदम उठा रही है. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लाकर एक बार फिर राज्य की जनता को दिगभ्रमित करने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सदन से लेकर सड़क तक में बीजेपी अपना विरोध जता रही है. इधर विपक्ष के आरोप पर पलटवार करने में सत्ता पक्ष जुटी हुई है. मंत्री चंपई सोरेन ने विपक्ष के आरोप को दुष्प्रचार बताते हुए कहा है कि सरकार की मंशा साफ है जो इसके समर्थन में है वह खुलकर सामने हैं.
झारखंड क्या पूरा देश को बेचने में लगी है बीजेपी- उमाशंकर अकेलाः इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड क्या बीजेपी के लोग पूरा देश को बेचने में बैठा है. बाबूलाल मरांडी को सदन में बोलने नहीं दिए जाने पर उमाशंकर अकेला ने कहा कि बाबूलाल मरांडी बीजेपी के नहीं है. झारखंड विकास मोर्चा की ओर से प्रदीप यादव ने जब कल पक्ष रख दिया जो विधायक दल के नेता भी हैं तो बाबूलाल मरांडी को क्यों मौका दिया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि लोकतंत्र के इस मंदिर में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन जिस तरह से विपक्ष को मजबूती के साथ सदन के अंदर बातें रखनी चाहिए वह नहीं रख पा रही है बल्कि नाटक और नौटंकी करने में लगी रहती है. बहरहाल आरोप प्रत्यारोप के बीच शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही निर्धारित समय 11 बजे से शुरू हुई. जिस दौरान सदन में विपक्ष के द्वारा सत्ता पक्ष पर हमला बोला जाता रहा.
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का अंतिम कार्य दिवस, सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः अंतिम दिन की कार्यवाही LIVE
इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः सदन में उठा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो मामला, जानिए किसने क्या कहा