रांचीः झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में बालू की तस्करी का मुद्दा छाया रहा. बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने सदन में बालू की हो रही कालाबाजारी पर नाराजगी जताते हुए सरकार पर बालू माफिया के माध्यम से तस्करी करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें- चाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की सदन में उठी आवाज, अनंत ओझा ने मांगी रिपोर्ट
बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर फेल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 14 महीने के दौरान हेमंत सरकार ने मुंबई के लोगों के हाथों बालू घाट का सौदा किया था. अब गुजरात के लोग बालू से तेल निकालकर राज्य को लूट रहे हैं. विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए भानु प्रताप शाही ने कहा कि हेमंत सरकार जनता से जो वादा करके आई थी वह पूरा करने में असफल रही है. झूठा वादा करके सत्ता पाने में सफल रहने वाली हेमंत सरकार न तो अल्पसंख्यकों का वादा पूरा की और न ही बहुसंख्यकों के लिए कोई काम किया. घोषणा पत्र में जनता से किए एक भी वादा को सरकार पूरा नहीं कर पाई है जिससे बचने के लिए मुख्यमंत्री प्रश्नकाल को भी नहीं रखा गया है.