ETV Bharat / state

रांची में पीएम मोदी का भव्य तरीके से होगा स्वागत, झारखंड में पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटी भाजपा - पीएम मोदी विशाल जनसभा भी करेंगे

खूंटी के उलिहातू में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर झारखंड के भाजपाइयों में उत्साह है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर रांची में भाजपा की बैठक हुई. जिसमें पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर योजना तैयार की गई. साथ ही हजारों की संख्या में खूंटी पहुंचने का निर्णय लिया गया. BJP meeting In Ranchi regarding PM Modi visit.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-November-2023/jh-ran-03-bjpmeetingforpmmodivisit-7210345_05112023175026_0511f_1699186826_100.jpg
BJP Meeting In Ranchi Regarding PM Modi Visit
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2023, 8:42 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलिहातू आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए रांची महानगर भारतीय जनता पार्टी ने आज रांची में बैठक की. इसमें झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने भी शिरकत की. बैठक में रांची में पीएम मोदी के भव्य स्वागत से लेकर रांची से खूंटी तक की योजना तैयार की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पीएम मोदी को सुनने के लिए रांची से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता खूंटी के उलिहातू भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने लगाया झारखंड में ईडी अफसरों को फंसाने की साजिश का आरोप, मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के दिन है पीएम मोदी का झारखंड दौराः इस मौके पर राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा के महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आ रहे हैं. वहां धरती आबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पीएम मोदी विशाल जनसभा भी करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को सुनने के लिए रांची से भी बड़ी संख्या में भाजपाई खूंटी जाएंगे.

महानगर भाजपा ने शुरू की तैयारीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर बैठक के साथ ही महानगर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक महानगर कार्यालय में हुई. महानगर भाजपा के अध्यक्ष केके गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. रविवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी का उनके जन्मस्थल पर पधारना यह साबित करता है कि जनजातीय समाज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दिल में कितनी जगह है.

हजारों की संख्या में रांची से भाजपा कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम में होंगे शामिलः वहीं रांची महानगर भाजपा के अध्यक्ष केके गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 15 नवंबर 2023 को रांची महानगर के सभी 17 मंडलों से हजारों की संख्या में बड़ी और छोटी दोपहिया-चारपहिया वाहनों से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता खूंटी स्टेडियम पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी अपेक्षित कार्यकर्ता कल खूंटी में आयोजित बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रहा बैठकों का दौरः 06 और 07 नवंबर को सभी मंडलों में तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी. भाजपा नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन की खबर मात्र से ही राज्यभर के भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बैठक में प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, जितेंद्र पांडेय, काजल प्रधान, सत्यनारायण सिंह ने भी अपने-अपने विचार रखे. महानगर महामंत्री वरुण साहू और बलराम सिंह ने अपने-अपने विचार रखे.

बैठक में ये भी थे मौजूदः पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर पार्टी स्तर पर अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में पुराने भाजपा नेता प्रेम मित्तल, राजेंद्र केशरी, सूरज चौरसिया, रमेश सिंह, कमाल खान, रागिनी सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, संजय जायसवाल, ललित ओझा, राजू सिंह, सुजाता सिंह, रोमित नारायण सिंह, इंद्रजीत यादव, विकास रवि, दीपक शाह, सुभाष अग्रवाल, रामलगन राम, गोपाल सोनी, अर्जुन मुंडा, जॉनी वाकर खान, सोनू सिंह, जितेन्द्र सिंह पटेल, जितेंद्र वर्मा, नीरज सिंह, अनिता वर्मा, उमेश यादव, विनोद महतो, संतोष मिश्रा, सुजीत शर्मा, सूर्यप्रताप, आनंद वर्मा, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया भारतीय राजनीति को प्रदूषित करने का आरोप! कहा- छत्तीसगढ़ में वोट की हो रही खरीद फरोख्त

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के उलिहातू आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए रांची महानगर भारतीय जनता पार्टी ने आज रांची में बैठक की. इसमें झारखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने भी शिरकत की. बैठक में रांची में पीएम मोदी के भव्य स्वागत से लेकर रांची से खूंटी तक की योजना तैयार की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पीएम मोदी को सुनने के लिए रांची से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता खूंटी के उलिहातू भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें-बीजेपी ने लगाया झारखंड में ईडी अफसरों को फंसाने की साजिश का आरोप, मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के दिन है पीएम मोदी का झारखंड दौराः इस मौके पर राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा के महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू आ रहे हैं. वहां धरती आबा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पीएम मोदी विशाल जनसभा भी करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को सुनने के लिए रांची से भी बड़ी संख्या में भाजपाई खूंटी जाएंगे.

महानगर भाजपा ने शुरू की तैयारीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को लेकर बैठक के साथ ही महानगर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक महानगर कार्यालय में हुई. महानगर भाजपा के अध्यक्ष केके गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. रविवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी का उनके जन्मस्थल पर पधारना यह साबित करता है कि जनजातीय समाज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दिल में कितनी जगह है.

हजारों की संख्या में रांची से भाजपा कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम में होंगे शामिलः वहीं रांची महानगर भाजपा के अध्यक्ष केके गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 15 नवंबर 2023 को रांची महानगर के सभी 17 मंडलों से हजारों की संख्या में बड़ी और छोटी दोपहिया-चारपहिया वाहनों से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता खूंटी स्टेडियम पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी अपेक्षित कार्यकर्ता कल खूंटी में आयोजित बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

पीएम के कार्यक्रम को लेकर चल रहा बैठकों का दौरः 06 और 07 नवंबर को सभी मंडलों में तैयारी बैठक आयोजित की जाएगी. भाजपा नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी के आगमन की खबर मात्र से ही राज्यभर के भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बैठक में प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, जितेंद्र पांडेय, काजल प्रधान, सत्यनारायण सिंह ने भी अपने-अपने विचार रखे. महानगर महामंत्री वरुण साहू और बलराम सिंह ने अपने-अपने विचार रखे.

बैठक में ये भी थे मौजूदः पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर पार्टी स्तर पर अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में पुराने भाजपा नेता प्रेम मित्तल, राजेंद्र केशरी, सूरज चौरसिया, रमेश सिंह, कमाल खान, रागिनी सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, संदीप वर्मा, संजय जायसवाल, ललित ओझा, राजू सिंह, सुजाता सिंह, रोमित नारायण सिंह, इंद्रजीत यादव, विकास रवि, दीपक शाह, सुभाष अग्रवाल, रामलगन राम, गोपाल सोनी, अर्जुन मुंडा, जॉनी वाकर खान, सोनू सिंह, जितेन्द्र सिंह पटेल, जितेंद्र वर्मा, नीरज सिंह, अनिता वर्मा, उमेश यादव, विनोद महतो, संतोष मिश्रा, सुजीत शर्मा, सूर्यप्रताप, आनंद वर्मा, अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया भारतीय राजनीति को प्रदूषित करने का आरोप! कहा- छत्तीसगढ़ में वोट की हो रही खरीद फरोख्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.