रांची: गुरुवार को देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार की जो ऐतिहासिक असफलता है उसे लेकर शुक्रवार सदन में चर्चा की जाएगी.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ और असुरक्षित महसूस कर रही है. सांसद धीरज साहू के घर मिले सैकड़ों करोड़ कैश को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. अमर बाउरी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी नेता के घर इतना कैश प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री पर खुद भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. ईडी के द्वारा छह बार समन दिए जाने के बावजूद भी मुख्यमंत्री जवाब देने नहीं पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से झारखंड की जनता है यह समझ चुकी है कि मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है.
वहीं, विधायक दल की बैठक में मौजूद बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि कल से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए कई मुद्दे हैं जिनको भाजपा सदन में उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है. अनुबंधकर्मी, संविदाकर्मी, पारा शिक्षक सभी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर हैं, लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है.
विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बेहद खराब है. प्रतिदिन हत्याएं और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर मजबूत विपक्ष होने के नाते सरकार से जवाब मांगेंगे. अगर सरकार जवाब नहीं देगी तो सदन में हंगामा जायज होगा. उन्होंने कहा की जनता के जो वाजिब मुद्दे हैं, वह अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सदन में आवाज उठाएगी. अगर सरकार की तरफ से सकारात्मक जवाब मिलेंगे तो उनका समर्थन किया जाएगा नहीं तो विपक्ष सदन में अपना विरोध जताने को बाध्य होगी.
ये भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी पूरी, आमने-सामने होगा सत्ता पक्ष और विपक्ष