ETV Bharat / state

भाजपा नेता की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार, सुपारी किलर के लिए कर रहा था रेकी - डोरंडा थाना क्षेत्र

भाजपा नेता जीतराम हत्याकांड के एक और आरोपी रतन बेदिया को ओरमांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रतन को पुलिस ने पंडरा थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी सुपारी किलर के लिए रेकी करता है.

BJP leader Jitram murder case Accused arrest
भाजपा नेता की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार, सुपारी किलर के लिए कर रहा था रेकी
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:39 AM IST

रांचीः भाजपा नेता जीतराम हत्याकांड के एक और आरोपी रतन बेदिया को ओरमांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रतन को पुलिस ने पंडरा थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ से गिरफ्तार किया है. हत्या की वारदात के बाद से ही बेदिया फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें-चाइल्ड पोर्नग्राफी के गिरिडीह से जुड़े तार, व्हाट्सएप से पोर्न परोसने पर रांची समते कई जगहों पर दबिश

पुलिस के अनुसार घटना से पूर्व भाजपा नेता की रेकी रतन बेदिया ने ही की थी, भाजपा नेता की हर मूवमेंट की जानकारी मनोज मुंडा तक पहुंचाता था. गिरफ्तारी के बाद आरोपित की कोविड-19 जांच कराई गई, जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

क्या हुआ अब तक

गौरतलब है कि बीते 22 सितंबर को भाजपा नेता जीतराम मुंडा की ओरमांझी स्थित एक होटल में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मुख्य आरोपित मनोज मुंडा, गोली मारने के आरोपी शूटर डब्लू यादव सहित अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

डोरंडा में चेन स्नेचिंग

राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. वे लूट के लिए महिलाओं को लगातार निशाना बना रहे हैं, ताजा मामला रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के किलबर्न कॉलोनी का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात शुक्रवार की है.पीड़ित महिला राखी देवी हजारीबाग की रहने वाली है. इस संबंध में पीड़िता ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पीड़िता के अनुसार वह शुक्रवार को अपने पिता के साथ हजारीबाग से रांची पहुंची थी, उनके पिता बीमार हैं. उन्हें दिखाने के लिए वह अपने पिता के साथ किलबर्न कॉलोनी में एक डॉक्टर से मिलने के लिए जा रही थी. इसी दौरान डॉक्टर के क्लीनिक के पास बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीन ली. हालांकि महिला ने इसका विरोध कर दिया, जिससे आधी चेन महिला के गले में ही रह गई, बाकी चेन लेकर अपराधी भाग निकले. महिला शोर मचाते हुए अपराधियों के पीछे भी भागी, मगर वह तेजी से भागने में सफल रहे.

रांचीः भाजपा नेता जीतराम हत्याकांड के एक और आरोपी रतन बेदिया को ओरमांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रतन को पुलिस ने पंडरा थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ से गिरफ्तार किया है. हत्या की वारदात के बाद से ही बेदिया फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें-चाइल्ड पोर्नग्राफी के गिरिडीह से जुड़े तार, व्हाट्सएप से पोर्न परोसने पर रांची समते कई जगहों पर दबिश

पुलिस के अनुसार घटना से पूर्व भाजपा नेता की रेकी रतन बेदिया ने ही की थी, भाजपा नेता की हर मूवमेंट की जानकारी मनोज मुंडा तक पहुंचाता था. गिरफ्तारी के बाद आरोपित की कोविड-19 जांच कराई गई, जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

क्या हुआ अब तक

गौरतलब है कि बीते 22 सितंबर को भाजपा नेता जीतराम मुंडा की ओरमांझी स्थित एक होटल में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. मुख्य आरोपित मनोज मुंडा, गोली मारने के आरोपी शूटर डब्लू यादव सहित अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

डोरंडा में चेन स्नेचिंग

राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. वे लूट के लिए महिलाओं को लगातार निशाना बना रहे हैं, ताजा मामला रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के किलबर्न कॉलोनी का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. वारदात शुक्रवार की है.पीड़ित महिला राखी देवी हजारीबाग की रहने वाली है. इस संबंध में पीड़िता ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पीड़िता के अनुसार वह शुक्रवार को अपने पिता के साथ हजारीबाग से रांची पहुंची थी, उनके पिता बीमार हैं. उन्हें दिखाने के लिए वह अपने पिता के साथ किलबर्न कॉलोनी में एक डॉक्टर से मिलने के लिए जा रही थी. इसी दौरान डॉक्टर के क्लीनिक के पास बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीन ली. हालांकि महिला ने इसका विरोध कर दिया, जिससे आधी चेन महिला के गले में ही रह गई, बाकी चेन लेकर अपराधी भाग निकले. महिला शोर मचाते हुए अपराधियों के पीछे भी भागी, मगर वह तेजी से भागने में सफल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.