रांचीः झारखंड विकास मोर्चा के टिकट पर जीत कर भारतीय जनता पार्टी में पार्टी का विलय होने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले (Babulal Marandi Defection case) पर स्पीकर के न्यायाधिकरण में सुनवाई पूरी हो गई है. न्यायाधिकरण ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, 1 सितंबर को इस पर फैसला (Defection case decision on September 1) सुनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी दलबदल मामला, विधानसभाध्यक्ष के न्यायाधिकरण में सुनवाई
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (BJP leader Babulal Marandi) के खिलाफ स्पीकर को विधायकों की ओर से दलबदल की शिकायत मिली थी. जेएमएम विधायक भूषण तिर्की, कांग्रेस की दीपिका पांडेय, पूर्व विधायक राजकुमार यादव और विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने संयुक्त रूप से शिकायत की है. इस मामले में वादी-प्रतिवादी की ओर से दलील पेश की गई. इस मामले में बाबूलाल मरांडी की ओर से प्रारंभिक आपत्ति दर्ज की गयी. झारखंड में सियासी हलचल के बीच विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो द्वारा जेवीएम से बीजेपी में शामिल होने वाले बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले पर ऑनलाइन सुनवाई (hearing on Defection case) की. तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच स्पीकर की ओर से इस मामले में अब 1 सितंबर को फैसला सुनाने का निर्णय लिया गया है.