रांची: हेमंत सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने आरोप पत्र जारी कर वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर करने की कोशिश की है. 19 पृष्ठ के इस आरोप पत्र को गुरुवार 27 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में मीडिया कर्मियों के समक्ष जारी किया गया.
इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि 4 वर्षों के शासन में वर्तमान सरकार ने राज्य के युवा, किसान, मजदूर, महिला, दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज को केवल धोखा दिया है. यह झारखंड के इतिहास में सबसे विफल और भ्रष्ट सरकार साबित हुई है. आरोप पत्र के जरिए भारतीय जनता पार्टी ने 23 वर्षों के झारखंड में 13 वर्ष तक एनडीए की सरकार रही जिसमें राज्य को विकास के पग पर आगे बढ़ाने का दावा किया गया है. वहीं शेष 10 वर्षों के यूपीए गठबंधन की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला का आरोप लगाते हुए राज्य को विनाश के रास्ते पर ले जाने का आरोप लगाया है.
-
युवाओं को रोजगार देने के मामले में हेमंत सरकार निकम्मी साबित हुई है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
5 लाख नौकरी अन्यथा सन्यास लेने की बात करने वाले हेमंत सोरेन के इस्तीफे का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/kn60kshlvb
">युवाओं को रोजगार देने के मामले में हेमंत सरकार निकम्मी साबित हुई है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 28, 2023
5 लाख नौकरी अन्यथा सन्यास लेने की बात करने वाले हेमंत सोरेन के इस्तीफे का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/kn60kshlvbयुवाओं को रोजगार देने के मामले में हेमंत सरकार निकम्मी साबित हुई है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 28, 2023
5 लाख नौकरी अन्यथा सन्यास लेने की बात करने वाले हेमंत सोरेन के इस्तीफे का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/kn60kshlvb
आरोप पत्र के मुखपृष्ठ पर पीएम की तश्वीर के साथ नरेंद्र मोदी का पोस्ट: आरोप पत्र के मुख्य पृष्ठ पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ पिछले दिनों कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास और कार्यालय से बरामद भारी मात्रा में कैश पर की गई पोस्ट को प्रमुखता से लगाई गई है. मुख पृष्ठ पर फाइल, फोल्डर बॉस की सरकार के 4 साल ठगबंधन मालामाल झारखंड बदहाल प्रमुखता से लिखकर सरकार की आलोचना की गई है. आरोप पत्र का प्रस्तावना प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के द्वारा लिखी गई है जिसमें एक और जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां का बखान किया गया है. वहीं, दूसरी ओर हेमंत सरकार के 4 वर्षों की सफलता का जिक्र करते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया है.
बीजेपी के आरोप पत्र में मोदी सरकार बनाम हेमंत सरकार की झलक: बीजेपी के आरोप पत्र में जहां राज्य में हेमंत सरकार की आलोचना की गई है वहीं मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों को दर्शाया गया है. झारखंड में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पिछले 9 वर्षों में दिए गए सौगात की बखान करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार की नाकामियों को विस्तार से आरोप पत्र के जरिए जनता के बीच ले जाने की कोशिश की है.
-
महिलाओं को प्रतिमाह 2000 रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा झूठा निकला।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
झारखंड की नारी शक्ति हेमंत को चुनाव में माकूल जवाब देगी।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/oT5J3IsdXy
">महिलाओं को प्रतिमाह 2000 रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा झूठा निकला।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 28, 2023
झारखंड की नारी शक्ति हेमंत को चुनाव में माकूल जवाब देगी।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/oT5J3IsdXyमहिलाओं को प्रतिमाह 2000 रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा झूठा निकला।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 28, 2023
झारखंड की नारी शक्ति हेमंत को चुनाव में माकूल जवाब देगी।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/oT5J3IsdXy
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपार साधन होने के बावजूद हेमंत सरकार के द्वारा सही से खर्च और योजना नहीं बनाए जाने की वजह से विकास कार्य ठप होने और भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया है. जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सबसे पहले युवा को रोजगार देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार को घेरने की कोशिश की है. हमारी सरकार बनी तो 1 साल में 5 लाख नौकरी नहीं तो राजनीति से संन्यास जैसे बयान के जरिए बीजेपी ने हेमंत सरकार की आलोचना की है.
बीजेपी का मानना है कि 5 लाख नौकरी देने का वादा को पूरा करने में सरकार पूरी तरह विफल रही. इसी तरह महिला, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान, भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था जैसे मुद्दे पर आरोप पत्र के जरिए विस्तार से बीजेपी ने आरोपों की झड़ी लगाई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हों और ईडी की नोटिस पर भागे फिर रहे हों तो समझा जा सकता है कि राज्य की स्थिति कैसी है.
-
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने आज प्रदेश कार्यालय में हेमंत सरकार ("फाइल, फोल्डर, बॉस" की सरकार) के चार साल पूरे होने पर आरोप पत्र 2023 जारी किया।
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) December 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @bjpkarmveer जी एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।@BJP4India @narendramodi… pic.twitter.com/Dn8DLwS6Hc
">प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने आज प्रदेश कार्यालय में हेमंत सरकार ("फाइल, फोल्डर, बॉस" की सरकार) के चार साल पूरे होने पर आरोप पत्र 2023 जारी किया।
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) December 28, 2023
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @bjpkarmveer जी एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।@BJP4India @narendramodi… pic.twitter.com/Dn8DLwS6Hcप्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने आज प्रदेश कार्यालय में हेमंत सरकार ("फाइल, फोल्डर, बॉस" की सरकार) के चार साल पूरे होने पर आरोप पत्र 2023 जारी किया।
— Office of Babulal Marandi (@babulalmarandi) December 28, 2023
इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @bjpkarmveer जी एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।@BJP4India @narendramodi… pic.twitter.com/Dn8DLwS6Hc
जिस राज्य का मुखिया भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने के लिए लगा हुआ हो उस राज्य में भ्रष्टाचार किस कदर फैली हुई है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. बहरहाल आरोप प्रत्यारोप के बीच हेमंत सरकार अपने कार्यकाल का 4 साल 29 दिसंबर को पूरा करने जा रही है. इस मौके पर सरकार की ओर से उपलब्धियों से भरा रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया गया.
ये भी पढ़ें-