रांची: झारखंड में गुरुवार को तीसरे चरण का मतदान होगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने इलाके के पोलिंग बूथों को मॉनिटर करने का निर्देश दिया है. बीजेपी के आलाकमान ने पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया कमेटी के सदस्यों को भी यह निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने इलाकों के पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे.
दरअसल, चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने 15 मीडिया प्रवक्ता और पैनलिस्ट की टीम बनाई है, जिसके सभी सदस्य चुनाव वाले दिन अलग-अलग मीडिया संस्थानों में जाकर पार्टी के नीति और चुनाव के ट्रेंड पर अपनी टिप्पणी देंगे.
इसे भी पढ़ें:- रांची: 5 विधानसभा क्षेत्र के लिए हुई पोलिंग पार्टी रवाना, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
वोटिंग समाप्त होने के पहले मीडिया हाउस में जाने की इजाजत नहीं
पैनल में शामिल एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि पार्टी के तरफ से स्पष्ट फरमान जारी किया गया है कि 12 दिसंबर को होने वाले वोटिंग के दिन कोई भी किसी भी मीडिया हाउस में तब तक नहीं जाएगा जब तक की वोटिंग प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न नहीं हो जाए.
इस मामले में कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल बीजेपी को दो चरण के रुझान से यह जानकारी मिल गई है कि पार्टी अब अपनी कुर्सी खोने जा रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि लोग अब बीजेपी को नकारने लगे हैं. इसलिए अब पार्टी बेचैन हो गई है. बता दें कि बीजेपी ने छह अलग-अलग हेड क्वार्टर बनाकर उसके बकायदा प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो केवल मीडिया कॉर्डिनेशन का काम देख रहे हैं.