रांची: बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चल रही योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संपर्क करने के लिए विशेष जोर लागाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव 2019 में इन लाभार्थियों को वोटर्स के रूप में बदला जा सके. बीजेपी का मानना है कि राज्य में बड़ी संख्या में लाभार्थी हैं और वही पार्टी के 65 प्लस के लक्ष्य की राह को आसान बनाएंगे.
बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में एक बैठक की गई, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए. इस दौरान 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के रांची में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो सके. इस पर योजना बनाई गई.
इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के रांची दौरे की तैयारी पूरी, वन-धन और किसान मानधन सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए संगठन के काम को लगातार बूथ से लेकर मंडल स्तर तक कर रही है, इसकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर को दी है. प्रदेश में 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन हो रहा है, इसे लेकर तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई.