ETV Bharat / state

PM मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने में लगी बीजेपी, लाभार्थियों से संपर्क साध 65 प्लस का लक्ष्य पूरा करेगी बीजेपी - रघुवर दास

आगामी विधासभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने 65 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयारियों में जुट गई है. इसे लेकर बीजेपी के कई दिग्गजों का झारखंड आने का सिलसिला जारी है. बीजेपी चुनाव प्रभारी ओम माथुर झारखंड दौरे पर हैं, वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 12 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं.

PM मोदी के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने में लगी बीजेपी
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 6:45 PM IST

रांची: बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चल रही योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संपर्क करने के लिए विशेष जोर लागाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव 2019 में इन लाभार्थियों को वोटर्स के रूप में बदला जा सके. बीजेपी का मानना है कि राज्य में बड़ी संख्या में लाभार्थी हैं और वही पार्टी के 65 प्लस के लक्ष्य की राह को आसान बनाएंगे.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में एक बैठक की गई, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए. इस दौरान 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के रांची में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो सके. इस पर योजना बनाई गई.

इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के रांची दौरे की तैयारी पूरी, वन-धन और किसान मानधन सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए संगठन के काम को लगातार बूथ से लेकर मंडल स्तर तक कर रही है, इसकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर को दी है. प्रदेश में 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन हो रहा है, इसे लेकर तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई.

रांची: बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चल रही योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संपर्क करने के लिए विशेष जोर लागाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव 2019 में इन लाभार्थियों को वोटर्स के रूप में बदला जा सके. बीजेपी का मानना है कि राज्य में बड़ी संख्या में लाभार्थी हैं और वही पार्टी के 65 प्लस के लक्ष्य की राह को आसान बनाएंगे.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में एक बैठक की गई, जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए. इस दौरान 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के रांची में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो सके. इस पर योजना बनाई गई.

इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी के रांची दौरे की तैयारी पूरी, वन-धन और किसान मानधन सहित कई योजनाओं की देंगे सौगात

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए संगठन के काम को लगातार बूथ से लेकर मंडल स्तर तक कर रही है, इसकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर को दी है. प्रदेश में 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन हो रहा है, इसे लेकर तैयारियों पर भी बैठक में चर्चा की गई.

Intro:रांची.केंद्र और राज्य की चल रही योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संपर्क करने पर प्रदेश बीजेपी विशेष जोर लगाएगी। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में इन लाभार्थियों को वोटर्स के रूप में बदला जा सके। बीजेपी का मानना है कि राज्य में बड़ी संख्या में लाभार्थी है और वही पार्टी के 65 पार के लक्ष्य की राह को आसान बनाएंगे।


Body:बीजेपी के स्टेट हेड क्वार्टर में मंगलवार को विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में बैठक की गई। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए। इस दौरान 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के रांची में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो सके। इस पर वृहद योजना बनाई गई है। साथ ही विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन के काम को लगातार बूथ से लेकर मंडल तक और विधानसभा स्तर तक चलाए जाते रहे हैं। इसकी जानकारी प्रभारी को दी गई है।


इस बैठक में 81 विधानसभा के संयोजक और सहसंयोजक के कार्यों को प्रभारी ओम माथुर से अवगत कराया गया है।ऐसे में प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने बताया कि चुनाव प्रभारी से आने वाले दिनों में संयोजक और सहसंयोजक की क्या-क्या अपेक्षाएं हैं। इस पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विशेष रूप से जोर दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संपर्क कर। उन्हें वोटर्स में तब्दील करें। जिससे आसानी से पार्टी के 65 पार के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।


Conclusion:वहीं प्रधानमंत्री के रांची में आयोजित कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि संथाल परगना के 6 जिलों को छोड़कर सभी जिलों से कार्यकर्ता रांची के आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। जबकि संथाल परगना के 6 जिलों के कार्यकर्ता साहिबगंज में बंदरगाह के उद्घाटन के दौरान वहां मौजूद रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.