रांचीः सरकारी एवं सार्वजनिक स्तर पर प्रयोग किए जाने वाले सामान एवं सेवाओं के लिए बना जेम पोर्टल को लोकप्रिय बनाने में भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग इन दिनों जुटी (BJP empowering women through Gem Portal) हुई हैं. इसको लेकर लोगों के बीच जेम पोर्टल की समग्र जानकारी पहुंचाने के लिए राजधानी रांची में वर्कशॉप किया गया.
इसे भी पढ़ें- एक साल में जीईएम पोर्टल ने हासिल की एक लाख करोड़ की ऑर्डर वैल्यू, पीएम मोदी ने की सराहना
रांची प्रदेश भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा महिला मोर्चा के जेम पोर्टल की राष्ट्रीय प्रभारी उषा वाजपेयी (National in charge Usha vajpayee) शामिल हुईं. इस मौके पर उषा वाजपेयी ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेम पोर्टल से अगस्त महीने तक 75000 महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य है. इसके अलावा 7.50 लाख महिलाओं को इस पोर्टल से जोड़ने का भाजपा महिला मोर्चा ने लक्ष्य बनाया है. उन्होंने कहा कि यह पोर्टल सरल, सहज और व्यवसायिक दृष्टि से पूरी तरह पारदर्शी है. जिसमें बगैर कोई पैसे का रजिस्ट्रेशन कराकर अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है.
क्या है जेम पोर्टल? 9 अगस्त 2016 को केंद्र सरकार के द्वारा जेप पोर्टल की शुरुआत की गई थी. इसका पूरा नाम गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (Government e Marketplace) यानी GeM है. इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों के अधिकारी आवश्यक सामान्य उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी इस पोर्टल के माध्यम से करेंगे. यह कैशलेस, पेपरलेस तथा सिस्टम द्वारा संचालित होने वाला e-marketplace है. इस पोर्टल पर खरीद, बिक्री के लिए सभी प्रकार की छोटी तथा बड़ी वस्तुओं जैसे पेपर, कुर्सी, फर्नीचर, कलम, फाइल सरकार के द्वारा टेंडर जारी किए जाते हैं. इसे आप टेंडर लेकर खुद सरकार के साथ व्यवसाय कर सकते हैं.