रांचीः झारखंड बीजेपी सोमवार 21 नवंबर से जिलास्तरीय आक्रोश प्रदर्शन की शुरुआत रांची से कर रही (BJP district level protest in Jharkhand) है. जिसका समापन 25 नवंबर को दुमका जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन से होगा. इसकी को लेकर रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने जानकारी दी. पार्टी का ये आंदोलन राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में नजर आने वाला है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रखंड स्तर पर करेगी आंदोलन, 7 नवंबर से शुरुआत
हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा जनाक्रोश रैली निकाल कर खूंटी समाहरणालय का घेराव करेगी. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. रांची सांसद संजय सेठ, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा और तोरपा विधायक कोचे मुंडा, प्रदेश मंत्री भुनेश्वर साहू व जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह के अलावा कई भाजपा नेता शामिल होने के आसार हैं. इधर साहिबगंज में भी भाजपा रैली निकाल कर समाहरणालय का घेराव करेगी. भाजपा विधायक अनंत ओझा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्तमान भ्रष्ट हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ भाजपा पहले ही 263 प्रखंडों पर आक्रोश प्रदर्शन कर चुकी है. अब पार्टी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने जा रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि चाहे केंद्र की गरीब कल्याण योजना का अनाज लाभुकों तक पहुंचाने का मामला हो, आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का मामला हो, लड़कियों को साइकिल देने की योजना हो, इन सब पर हेमन्त सोरेन की सरकार का कोई ध्यान नहीं है क्योंकि उसका एकमात्र लक्ष्य राज्य में अपने और अपने शागिर्दों को लाभ पहुंचाना है. झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अब तो मुख्यमंत्री को भूलने की भी आदत हो गई है, वह कहते हैं कि प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा को नहीं जानते, मुख्यमंत्री को कम से कम सच बोलना चाहिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सोरेन उस कांग्रेस के साथ हैं जिसने आजादी के बाद से कुल 91 बार धारा 356 का उपयोग कर निर्वाचित राज्य सरकारों को गिराया. ऐसे में हेमन्त सोरेन कैसे भाजपा पर यह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.