रांचीः नियोजन नीति के बाद भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुट गई है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने हेमंत सरकार के कार्यकाल में हुए घपले घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों ने सीएम के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का के विशाल चौधरी से नजदीकी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार के आरोप मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पर लगे हैं ऐसे में राज्य में अराजक की स्थिति बनती हुई दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: एक-दूसरे के निशाने पर विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जानिए क्या हैं आरोप
इस मौके पर विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार आई है भ्रष्टाचार चरम पर है. पूजा सिंघल के बाद राजीव अरुण एक्का प्रकरण ने राज्य की छवि धूमिल करने का काम किया है. ऐसे में केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल की सीबीआई जांच हो, जिससे यह पता चल सके इसमें कौन-कौन से लोग सहभागी बने हुए हैं.
राज्य की जनता देख रही है, माकूल जवाब समय पर दिया जायेगाः भ्रष्टाचार और नियोजन नीति पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर सत्तारूढ़ दल के नेता बचाव में उतर आए हैं. पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामा पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि विपक्ष के लोग घरियाली आंसू बहाते हैं. सदन में कुछ और सदन से बाहर कुछ अलग बात कर जनता को दिगभ्रमित करने का काम करते हैं. राज्य के युवा इनकी साजिश को समझ रहे हैं जिसका फलाफल इन्हें आनेवाले समय में मिल जायेगा.
इधर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों में काम कर रही है. जल्द ही बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिलेगा. विपक्ष बहाना बना कर हंगामा खड़ा करने का काम करता है जिसे राज्य की जनता समझ रही है और आने वाले समय में इन्हें पता चल जाएगा.