रांची: झारखंड विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में बुधवार को विपक्षी बीजेपी के सदस्यों ने राजधानी रांची के कडरू-शाहीनबाग और चाईबासा में हुए नरसंहार को लेकर जमकर हंगामा किया. इस मामले को उठाते हुए नवीन जायसवाल ने कहा कि राजधानी के कडरू इलाके में आदिवासियों के ऊपर हमला किया गया. यहां तक कि जो पुलिस अधिकारी जांच के लिए गए थे, उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. उन्होंने कहा कि आदिवासी महिला और बच्चों को मारा पीटा गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है. जायसवाल ने कहा कि कडरू के शाहीनबाग को वहां से हटाया जाना चाहिए.
ये भी देखें- हेमंत कैबिनेट में 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर, स्टीफन बने 20 सूत्री के अध्यक्ष
विपक्ष ने किया प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के साथ ऐसी घटना हो रही है और सरकार चिंतित नहीं दिख रही है. इस बाबत विपक्षी बीजेपी के सदस्यों ने हाथ में पोस्टर लेकर वेल में प्रदर्शन किया. इसी बीच जोबा मांझी ने कहा कि चाईबासा की घटना उनके विधानसभा इलाके में हुई है और इस पर मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है.