ETV Bharat / state

बेरमो और दुमका उपचुनाव में भाजपा को मिलेगी जीतः दीपक प्रकाश - Bermo and Dumka by-elections

झारखंड में बेरमो और दुमका उपचुनाव को लेकर सियासत दिन प्रतिदिन तेज हो रही है. सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुटे हैं. भाजपा ने दोनों सीटों पर जीत का दावा किया है.

दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:10 PM IST

रांचीः बेरमो और दुमका उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को कहा है कि सरकार में शामिल दलों का चुनाव हारना तय है. झामुमो कांग्रेस की सरकार नक्सलवाद,अपराध, विकास की शून्यता, छलावे की राजनीति, बेरोजगारी भत्ता,एक वर्ष में 5 लाख नौकरी देने में असक्षम साबित हुई है.

उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है. आदिवासी समाज को ठगने का कार्य किया जा रहा है.

सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई 1 रुपये में रजिस्ट्री बंद कर दिया गया. महिला विरोधी, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और जन विरोधी सरकार को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

उन्होंने कहा कि बेरमो और दुमका उपचुनाव को देखते हुए सरकार नई-नई घोषणाएं कर रही हैं, जबकि घोषणापत्र में किए गए वायदों को निभाने में असफल रही है.

सरकार में शामिल दल मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने का काम कर रही है. सरकार विकास कार्य के बजाय ट्रांसफर पोस्टिंग करने में लगी है. यह सरकार महागठबंधन नहीं बल्कि महाठगबंधन की सरकार है. इस उपचुनाव में इनके ताबूत में पहला किल ठोकने का काम जनता करेगी.

यह भी पढ़ेंः रांचीः करणी सेना ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा- नहीं रुका धर्म परिवर्तन तो करेंगे आंदोलन

उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में राज्य सरकार विफल रही है. इस दौरान जन वितरण प्रणाली और दीदी किचन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.

इसकी जांच एसीबी से कराए जाने की मांग भी की है. उन्होंने कहा है कि दुमका और बेरमो उपचुनाव सरकार की विफलता के खिलाफ एनडीए एकजुट होकर लड़ेगी. जनता भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के साथ है.

रांचीः बेरमो और दुमका उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मंगलवार को कहा है कि सरकार में शामिल दलों का चुनाव हारना तय है. झामुमो कांग्रेस की सरकार नक्सलवाद,अपराध, विकास की शून्यता, छलावे की राजनीति, बेरोजगारी भत्ता,एक वर्ष में 5 लाख नौकरी देने में असक्षम साबित हुई है.

उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में युवाओं से रोजगार छीना जा रहा है. आदिवासी समाज को ठगने का कार्य किया जा रहा है.

सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई 1 रुपये में रजिस्ट्री बंद कर दिया गया. महिला विरोधी, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और जन विरोधी सरकार को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.

उन्होंने कहा कि बेरमो और दुमका उपचुनाव को देखते हुए सरकार नई-नई घोषणाएं कर रही हैं, जबकि घोषणापत्र में किए गए वायदों को निभाने में असफल रही है.

सरकार में शामिल दल मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाने का काम कर रही है. सरकार विकास कार्य के बजाय ट्रांसफर पोस्टिंग करने में लगी है. यह सरकार महागठबंधन नहीं बल्कि महाठगबंधन की सरकार है. इस उपचुनाव में इनके ताबूत में पहला किल ठोकने का काम जनता करेगी.

यह भी पढ़ेंः रांचीः करणी सेना ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, कहा- नहीं रुका धर्म परिवर्तन तो करेंगे आंदोलन

उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में राज्य सरकार विफल रही है. इस दौरान जन वितरण प्रणाली और दीदी किचन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.

इसकी जांच एसीबी से कराए जाने की मांग भी की है. उन्होंने कहा है कि दुमका और बेरमो उपचुनाव सरकार की विफलता के खिलाफ एनडीए एकजुट होकर लड़ेगी. जनता भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.