रांचीः राजधानी के भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वी जयंती मनाई गई. इस दौरान विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक सीपी सिंह समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर पुष्प अर्पित किया.
इसे भी पढ़ें- चर्चित पूनम हत्याकांड का खुलासा, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
दीनदयाल उपाध्याय थे अंत्योदय के जनक
इस मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के जनक थे. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संदेश उन्होंने दिया था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का काम करते रहे हैं.
इस मौके पर विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादा जीवन, उच्च विचार जीने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने राजनीति को लेकर के भी कई संदेश दिए थे. ताकि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंच सके. उन्होंने कहा कि उनके संदेशों पर अमल करने का संकल्प सभी को लेना चाहिए.