ETV Bharat / state

झारखंड सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी, कांग्रेस ने कहा- मुद्दा विहीन है भाजपा

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में नमाज अदा करने को लेकर कमरा आवंटित होने के बाद बीजेपी ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को बीजेपी महानगर की ओर से राजभवन के समक्ष धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया.

bjp-came-out-on-road-against-jharkhand-government
झारखंड सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 6:14 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में नमाज के लिए कमरा आवंटित होते ही सूबे की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी सदन में हंगामा करने के साथ-साथ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को बीजेपी रांची महानगर के सभी मोर्चा की ओर से राजभवन के समक्ष धरना दिया और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, बीजेपी के हंगामा और प्रदर्शन पर कांग्रेस ने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है.

यह भी पढ़ेंःजानिए बीजेपी विधायक ने क्यों किया विधानसभा में तांडव, विरोध में पढ़ा हनुमान चालीसा

प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित किया है. यह तुष्टीकरण की राजनीति है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जब तक नोटिफिकेशन रद्द नहीं करते हैं, तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी धर्माें के लिए जगह हो आवंटित

बीजेपी रांची महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नमाज अदा करने से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष ने सिर्फ नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित किया है. उन्होंने कहा कि नमाज के लिए जिस तरह से कमरा आवंटित किया गया, उसी तरह हर जाति धर्म के लोगों के अपने रीति रिवाज के अनुसार प्रार्थना करने के लिए जगह आवंटित करनी चाहिए. उन्होंने स्पीकर से मांग की है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लिए विधानसभा में जगह आवंटित किया जाए.


समाज को बांटने की कोशिश

सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है. विधानसभा में नमाज अदा करने की व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में ही की गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा दूरदर्शी होती, तो उसी समय मंदिर का निर्माण करवा लेती. इसमें कोई हर्ज नहीं था. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की मद्दों से भटका कर समाज को बांटना चाहती है.

रांचीः झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) में नमाज के लिए कमरा आवंटित होते ही सूबे की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी सदन में हंगामा करने के साथ-साथ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. मंगलवार को बीजेपी रांची महानगर के सभी मोर्चा की ओर से राजभवन के समक्ष धरना दिया और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, बीजेपी के हंगामा और प्रदर्शन पर कांग्रेस ने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है.

यह भी पढ़ेंःजानिए बीजेपी विधायक ने क्यों किया विधानसभा में तांडव, विरोध में पढ़ा हनुमान चालीसा

प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटित किया है. यह तुष्टीकरण की राजनीति है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जब तक नोटिफिकेशन रद्द नहीं करते हैं, तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी धर्माें के लिए जगह हो आवंटित

बीजेपी रांची महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नमाज अदा करने से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष ने सिर्फ नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित किया है. उन्होंने कहा कि नमाज के लिए जिस तरह से कमरा आवंटित किया गया, उसी तरह हर जाति धर्म के लोगों के अपने रीति रिवाज के अनुसार प्रार्थना करने के लिए जगह आवंटित करनी चाहिए. उन्होंने स्पीकर से मांग की है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लिए विधानसभा में जगह आवंटित किया जाए.


समाज को बांटने की कोशिश

सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है. विधानसभा में नमाज अदा करने की व्यवस्था पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में ही की गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा दूरदर्शी होती, तो उसी समय मंदिर का निर्माण करवा लेती. इसमें कोई हर्ज नहीं था. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की मद्दों से भटका कर समाज को बांटना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.