रांची: पेट्रोल-डीजल और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ आक्रामक हो रही कांग्रेस के रुख से बीजेपी के अंदर बेचैनी दिख रही है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू की मानें तो पेट्रोल डीजल का दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होता है. अन्य राज्यों की तरह झारखंड सरकार भी टैक्स में कटौती कर इसके दामों में कमी ला सकती है.
इसे भी पढ़ें- रांचीः बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, लोगों का मिला समर्थन
झारखंड में बढ़ती महंगाई (Rising Inflation) के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया था. पेट्रोल-पंप पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता पहुंचे और बढ़ती कीमतों के खिलाफ हस्ताक्षर किया. इस अभियान को आमलोगों का भी काफी समर्थन मिला है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Politics: महंगाई पर रार, बीजेपी सरकार पर उंगली उठाने के बजाए जनता की भलाई के लिए करें राजनीति- कांग्रेस
बीजेपी को बताया असंवेदनशील
कांग्रेस नेता शमशेर आलम (Congress leader Shamsher Alam) ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है. देश की जनता को आर्थिक संकट से उबारने के बजाय महंगाई बढ़ाकर देश की जनता को मारने का प्रयास कर रही है. सात साल पहले 2014 में जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 145 बैरल प्रति डॉलर थी, उस वक्त देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत 70 रुपये से नीचे थी. लेकिन आज जब क्रूड ऑयल की कीमत 73 रुपये है, तो पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब पहुंच गयी है.