रांची: बीआईटी छात्रा हत्याकांड में अब नया खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार पल्लवी कुमारी का पियूष तिवारी के साथ गहरा रिश्ता था (BIT student Pallavi murder ). पल्लवी अपने दोस्त प्रिंस उर्फ पीयूष तिवारी नाम के लड़के के साथ टाटीसिल्वे में देखी गई थी. जहां परिजनों ने लगभग 1 बजे उन्हें फोन किया तो उस समय झगड़ने की आवाज आ रही थी, साथ ही साथ पल्लवी ने अपने परिजनों को फोन रखने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: बीआईटी की छात्रा पल्लवी की हत्या का मामलाः टाटीसिलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज, पीयूष तिवारी पर हत्या का आरोप
पुलिस ने अपनी तहकीकत में पाया पल्लवी और पीयूष तिवारी के रिश्ते काफी नजदीकी थे और पल्लवी पियूष तिवारी पर शादी का दबाव बना रही थी. इसी को लेकर टाटीसिल्वे के रेलवे ट्रैक के पास दोनों में झगड़ा होने लगा. उसी दौरान पीयुष ने ट्रेन के सामने पल्लवी को धक्का दे दिया. जिससे टकराकर पल्लवी बुरी तरह घायल हो गई. स्थानीय लोगों के आने तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक वहां से फरार हो गया पुलिस ने युवक को आरा से गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड के बाद कई सामाजिक संस्थाओं ने रांची के चौक चौराहों पर इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया था.
पांच दिसंबर को हुई थी हत्या: गौरतलब है कि पांच दिसंबर को रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरागेट रेल पटरी के पास छात्रा का शव खून से लथपथ हालत में मिला था. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी पियूष ने किसी विवाद को लेकर छात्रा की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव को पटरी के पास फेंक कर फरार हो गया था. मामले में आरोपी के खिलाफ परिजनों ने टाटीसिलवे थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
आरा से हुआ गिरफ्तार: रांची पुलिस ने टाटीसिलवे के आरागेट में एमबीए की छात्रा पल्लवी की हत्या के मुख्य आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी पियूष तिवारी उर्फ पियूष पांडेय को बिहार के आरा से गुरुवार की रात को दबोचा है. बताया जा रहा है कि छात्रा की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी यूपी के बनारस भाग गया था. पुलिस की टीम जब बनारस पहुंची तो आरोपी वहां से भाग कर आरा पहुंच गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया.