रांची: जिले के अरगोड़ा थाना इलाके के कडरू गांव में बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों ने दिसंबर 2019 में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-नवजात को बेचे जाने की खबर पर पुलिस की रेड, कुंवारी मां ने बदनामी के डर से दंपत्ति को सौंप दिया था नवजात
रांची के अरगोड़ा थाना इलाके के कडरू गांव में बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने दिसंबर 2019 में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. काफी मशक्कत के बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस फिलहाल घटना में शामिल अन्य चोरों की तलाश में जुट गई है.