रांची: शहर के अरगोड़ा पुलिस ने रांची के विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की टीम ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर टीम ने चोरी की चार बाइक भी बरामद की है.
बाइक चोरी करते हुए धराया
गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत कुमार गुप्ता रांची का ही रहने वाला है. गिरफ्तार सुजीत बाइक चोर गिरोह का सरगना है. जानकारी के अनुसार आरोपी सुजीत रविवार को हरमू पटेल पार्क के पास एक बाइक की चोरी करने पहुंचा था. इसकी भनक पुलिस को लग गई. जैसे ही आरोपी बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहा था, पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और उसे दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रांची और खूंटी से चोरी के चार बाइक बरामद की है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अरगोड़ा और चुटिया में कई मामले दर्ज हैं, पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. इधर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर रही है. बाइक चोर को गिरफ्तार करने में इस बार भी अरगोड़ा थाने में तैनात प्रशिक्षु दरोगा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
खूंटी, कर्रा इलाके में बेच देता था चोरी की बाइक
पूछताछ में आरोपी सुजीत ने बताया कि रांची से एक दर्जन बाइक की वह चोरी कर चुका है. चोरी की बाइक को खूंटी, कर्रा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में गिरोह के सदस्य खपा देते हैं. उसने बताया कि स्वागत मैरेज हॉल के पास से एक बाइक की चोरी की थी. इसके बाद चुटिया इलाके से भी बाइक चोरी की. उसने बताया कि बाइक चोरी करने के बाद उसे सीधे खूंटी ले जाते थे. कुछ दिन रखने के बाद उसे पांच से दस हजार रुपए में बेच देते थे.
इसे भी पढे़ं:- तबलीगी जमात से जुड़े लोगों ने कोर्ट से बेल मिलने पर जताई खुशी, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को सम्मानित किया
50 प्रतिशत लेता था कमीशन
आरोपी सुजीत के गिरोह में 6 से अधिक सदस्य हैं, जो रांची और खूंटी के हैं. बाइक चोरी करने और खपाने के लिए अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेवादी दी जाती थी, इस बात का खुलासा आरोपी सुजीत ने पुलिस के सामने किया है. उसने बताया कि वह खुद ही बाइक की चोरी करता था, बाइक की बिक्री से मिली राशि का 50 प्रतिशत वह खुद रखता था, बाकी राशि अन्य सदस्य आपस में बांट लेते हैं. चोरी की बाइक बिक्री के लिए खूंटी और उसके आसपास के इलाकों में लोग तैनात हैं.
अकेले आता था और बाइक लेकर फरार हो जाता था
पूछताछ में आरोपी सुजीत ने बताया कि चोरी करने के लिए वह अकेले ही मौके पर पहुंचता था. बाइक का लॉक खोलकर वह उसे लेकर चल देता था. उसने बताया कि लोगों को शक नहीं हो, इसके लिए वह अच्छे कपड़े भी पहनता था.