ETV Bharat / state

बिहार की इस टीचर ने उंगली को बनाया कैलकुलेटर, मुरीद हुए शाहरुख खान - आनंद महिंद्रा

शिक्षिका रूबी कुमारी के गणित पढ़ाने के गजब तरीके का वीडियो देशभर में वायरल हो रहा है. सात जनवरी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज पर इसे अपलोड किया गया.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/bihar-nle/finalout/24-January-2020/5820027_img-2.jpg
डिजाइन ईमेज
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 11:30 AM IST

बांका: बिहार की एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दस उंगली की मदद से गणित में कैलकुलेशन को बड़ी आसानी से समझा रहीं हैं. वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी ट्वीट किया है.

देखें पूरी खबर

क्लास में मैथ्स पढ़ा रही हैं रूबी
वीडियो में रूबी कुमारी गणित पढ़ाते हुए बच्चों को बताती हैं- 'देखो हमारे हाथ में दस उंगली हैं. अब मान लो नौ से चार को गुणा करना है, तो हम अपने दाएं हाथ की चौथी उंगली को पकड़ लेंगे. चौथी उंगली के पहले तीन उंगली हैं, और चौथे के बाद छह उंगली हैं. अब तीन और छह को लिख देंगे तो छत्तीस(36) हो गया.

ऐसे में हम तुरंत अपनी उंगली की मदद से नौ से चार को गुणा कर पाएंगे. हम इस तरह और भी अंकों को उंगली की मदद से गुणा कर सकते हैं. तो बच्चों यह समझो कि हमारे हाथ ही हमारे कैलकुलेटर हैं.'

Bihar teacher innovative math teaching SRK and Anand Mahindra appreciate
शिक्षक बच्चें को सिखाती

आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'क्या? मुझे इस चालाक शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था. काश ये महिला मेरी गणित की शिक्षिका होतीं. मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता.'

शाहरुख खान का ट्वीट
आनंद महिंद्रा के ट्वीट को रीट्वि्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- 'आपको यह नहीं बता सकता कि मेरे जीवन की कितनी परेशानियों का हल गणित के इस साधारण से तरीके ने निकाला है. इस तरीके को टीचिंग मेथड में शामिल किया जाना चाहिए.'

Bihar teacher innovative math teaching SRK and Anand Mahindra appreciate
शिक्षक के साथ बच्चा

ये भी देखें- 53 मीटर तिरंगे के साथ BJP ने निकाली पदयात्रा, रागिनी सिंह ने कहा- धनबाद में नहीं चलेगी रंगदारी और गुंडागर्दी

कौन हैं रूबी कुमारी
दरअसल, इस वीडियो को सबसे पहले 7 जनवरी को इसे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था. वीडियो में जो टीचर दिखाई दे रही हैं उनका नाम रूबी कुमारी है. रूबी बिहार के बांका जिले के बौंसी ब्लॉक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.

Bihar teacher innovative math teaching SRK and Anand Mahindra appreciate
देखें बच्चे

बता दें कि टीचर्स ऑफ बिहार एक ऐसा मंच है, जो शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े सभी लोगों के द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने और सीखने का मौका देता है.

बांका: बिहार की एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दस उंगली की मदद से गणित में कैलकुलेशन को बड़ी आसानी से समझा रहीं हैं. वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी ट्वीट किया है.

देखें पूरी खबर

क्लास में मैथ्स पढ़ा रही हैं रूबी
वीडियो में रूबी कुमारी गणित पढ़ाते हुए बच्चों को बताती हैं- 'देखो हमारे हाथ में दस उंगली हैं. अब मान लो नौ से चार को गुणा करना है, तो हम अपने दाएं हाथ की चौथी उंगली को पकड़ लेंगे. चौथी उंगली के पहले तीन उंगली हैं, और चौथे के बाद छह उंगली हैं. अब तीन और छह को लिख देंगे तो छत्तीस(36) हो गया.

ऐसे में हम तुरंत अपनी उंगली की मदद से नौ से चार को गुणा कर पाएंगे. हम इस तरह और भी अंकों को उंगली की मदद से गुणा कर सकते हैं. तो बच्चों यह समझो कि हमारे हाथ ही हमारे कैलकुलेटर हैं.'

Bihar teacher innovative math teaching SRK and Anand Mahindra appreciate
शिक्षक बच्चें को सिखाती

आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'क्या? मुझे इस चालाक शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था. काश ये महिला मेरी गणित की शिक्षिका होतीं. मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता.'

शाहरुख खान का ट्वीट
आनंद महिंद्रा के ट्वीट को रीट्वि्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा- 'आपको यह नहीं बता सकता कि मेरे जीवन की कितनी परेशानियों का हल गणित के इस साधारण से तरीके ने निकाला है. इस तरीके को टीचिंग मेथड में शामिल किया जाना चाहिए.'

Bihar teacher innovative math teaching SRK and Anand Mahindra appreciate
शिक्षक के साथ बच्चा

ये भी देखें- 53 मीटर तिरंगे के साथ BJP ने निकाली पदयात्रा, रागिनी सिंह ने कहा- धनबाद में नहीं चलेगी रंगदारी और गुंडागर्दी

कौन हैं रूबी कुमारी
दरअसल, इस वीडियो को सबसे पहले 7 जनवरी को इसे बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था. वीडियो में जो टीचर दिखाई दे रही हैं उनका नाम रूबी कुमारी है. रूबी बिहार के बांका जिले के बौंसी ब्लॉक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.

Bihar teacher innovative math teaching SRK and Anand Mahindra appreciate
देखें बच्चे

बता दें कि टीचर्स ऑफ बिहार एक ऐसा मंच है, जो शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े सभी लोगों के द्वारा किए जा रहे शैक्षिक प्रयासों को साझा करने और सीखने का मौका देता है.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.