रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के छात्र संगठन की ओर से आवाह्न यूथ फेस्ट का समापन शुक्रवार को हुआ. इस आयोजन में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को वीसी एसएन मुंडा के द्वारा सम्मानित किया गया.
बता दें कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नव चयनित छात्र संगठन के सदस्यों की ओर से तीन दिवसीय आवाह्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन का समापन शुक्रवार को वीसी एसएन मुंडा की मौजूदगी में किया गया. वहीं, इस विशेष अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयों को वीसी और अन्य मौजूद अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इवेंट्स के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान गीत-संगीत और गजल ने सबका मन को मोह लिया. मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के कन्वेनर ने कहा छात्र संघ की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम कई मायनों में विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ.