रांची: जिले के मांडर कॉलेज मांडर में विधायक बंधु तिर्की, रांची यूनिवर्सिटी के वीसी रमेश कुमार पांडे, मांडर कॉलेज प्राचार्य रेणुका प्रसाद और छात्र संघ अध्यक्ष बुधनाथ राम उरांव की उपस्थित में एक बैठक हुई. जिसमें परीक्षा नियंत्रक प्रो. राणा को तत्काल प्रभार से हटाया गया.
छात्र संघ के सदस्यों ने परीक्षा नियंत्रक को हटाने की मांग को लेकर कॉलेज में तालाबंदी की थी. उस मामले में परीक्षा नियंत्रणक प्रो राणा को तत्काल परीक्षा नियंत्रक के प्रभार से हटा दिया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रोफेसर पहले कक्षा लेंगे तब कॉपी काटने जाएंगे. वहीं कॉलेज के विकास, छात्रों के हित की मांग और प्रोफेसरों की जो परेशानी है उसे जल्द दूर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगोष्ठी का किया आयोजन, आदिवासियों से जुड़े मामलों पर हुई चर्चा
वहीं कॉलेज में प्रोफेसरों का वेतन भी रुका हुआ है. इसे लेकर प्रोफेसरों ने वीसी और विधायक के सामने अपनी बात रखी. बैठक में खेलकूद प्रतियोगिता, पुस्तकालय और सरहुल पर सेमिनार का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. छात्र संघ के अध्यक्ष बुधराम उरांव ने कहा कि हमारी मांग दो माह में पूरी नहीं होगी तो फिर से आंदोलन किया जाएगा.