तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के जीलिंगसेरेंग गांव के पास झाड़ियों के बीच स्थित कुंए में हाथियों के झुंड में से एक हाथी का बच्चा गहरे कुंआ में गिर गया था. सूचना पाकर वन विभाग और सोनाहातू पुलिस टीम सक्रिय हो गयी और काफी मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे को जेसीबी की मदद से निकल लिया गया. बच्चे को निकालने में स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मदद की और अंततः हाथी के बच्चे को सही सलामत निकाल लिया गया. निकलने के बाद हाथी के बच्चे को जंगल की ओर छोड़ दिया गया.
रांचीः कुएं से सही सलामत निकाला गया हाथी का बच्चा - रांची में कुएं में गिरा हाथी
14:26 December 16
कुएं से सही सलामत निकाला गया हाथी का बच्चा
10:38 December 16
हाथी के बच्चे का सफल रेस्क्यू
रांचीः तमाड़ क्षेत्र के जीलिंगसेरेग गांव में झाड़ियों के पास बने एक कुंए में हाथियों के झुंड में से एक हाथी का बच्चा गिर गया. कुंआ काफी गहरा है और पानी भी भरा हुआ है. वन विभाग के टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और हाथी के बच्चे को निकालने की कोशिश जारी है.
हाथी के कुएं में गिरने की खबर के बाद उसे देखने के लिए आस पास के गांव लोग पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रात भर आलू के फसल को जंगली हाथियों के झुंड ने बर्बाद किया. उसके बाद, हाथियों का झुंड जंगल की ओर जा रहा था कि अचानक हाथी का एक बच्चा कुंआ में गिर गया. कुंआ गहरा होने की वजह से हाथी को निकालने में कठिनाई हो रही है.
वहीं राजधानी रांची से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र के चिपरा गांव के शिवमंदिर टोली स्थित कच्चा कुआं में एक नीलगाय की पानी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह एक नीलगाय भटकते हुए बस्ती तरफ आ गयी. कुत्ते नीलगाय को भगाने लगे. नीलगाय कुत्ते से बचने के लिए भागने के दौरान झाड़ी में ढके कच्चा कुंआ में गिर गयी. ग्रामीणो को जानकारी मिलने पर वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर से नीलगाय को निकालने का प्रयास किया. लेकिन वो सफल नहीं हुए, देरी की वजह से नीलगाय की मौत हो गयी.
14:26 December 16
कुएं से सही सलामत निकाला गया हाथी का बच्चा
तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के जीलिंगसेरेंग गांव के पास झाड़ियों के बीच स्थित कुंए में हाथियों के झुंड में से एक हाथी का बच्चा गहरे कुंआ में गिर गया था. सूचना पाकर वन विभाग और सोनाहातू पुलिस टीम सक्रिय हो गयी और काफी मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे को जेसीबी की मदद से निकल लिया गया. बच्चे को निकालने में स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मदद की और अंततः हाथी के बच्चे को सही सलामत निकाल लिया गया. निकलने के बाद हाथी के बच्चे को जंगल की ओर छोड़ दिया गया.
10:38 December 16
हाथी के बच्चे का सफल रेस्क्यू
रांचीः तमाड़ क्षेत्र के जीलिंगसेरेग गांव में झाड़ियों के पास बने एक कुंए में हाथियों के झुंड में से एक हाथी का बच्चा गिर गया. कुंआ काफी गहरा है और पानी भी भरा हुआ है. वन विभाग के टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और हाथी के बच्चे को निकालने की कोशिश जारी है.
हाथी के कुएं में गिरने की खबर के बाद उसे देखने के लिए आस पास के गांव लोग पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रात भर आलू के फसल को जंगली हाथियों के झुंड ने बर्बाद किया. उसके बाद, हाथियों का झुंड जंगल की ओर जा रहा था कि अचानक हाथी का एक बच्चा कुंआ में गिर गया. कुंआ गहरा होने की वजह से हाथी को निकालने में कठिनाई हो रही है.
वहीं राजधानी रांची से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र के चिपरा गांव के शिवमंदिर टोली स्थित कच्चा कुआं में एक नीलगाय की पानी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि अहले सुबह एक नीलगाय भटकते हुए बस्ती तरफ आ गयी. कुत्ते नीलगाय को भगाने लगे. नीलगाय कुत्ते से बचने के लिए भागने के दौरान झाड़ी में ढके कच्चा कुंआ में गिर गयी. ग्रामीणो को जानकारी मिलने पर वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई. ग्रामीणों ने अपने स्तर से नीलगाय को निकालने का प्रयास किया. लेकिन वो सफल नहीं हुए, देरी की वजह से नीलगाय की मौत हो गयी.