रांची: झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर राजधानी रांची की स्थिति काफी भयावह है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन से ठोस कदम उठाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- बैठक के बाद झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल होंगे सिर्फ 50 लोग, इन पर भी लगी पाबंदी
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है कि 'कोविड के वर्तमान विनाशकारी स्वरूप के मद्देनजर इसके फैलाव के चैन को ब्रेक करना जरूरी है. यही एक मात्र उपाय है. इसके लिए जो भी कठोर कदम जरूरी हों, उठाये जानें चाहिए'.