रांची: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जल्द ही पदभार ग्रहण करेंगे. जानकारी के मुताबिक 13 या 15 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित कर बाबूलाल मरांडी को विधिवत प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके लिए उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सामने आदिवासियों के प्रदर्शन पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. अगर आदिवासियों की समस्या पर प्रदर्शन होना है तो वह हेमंत सोरेन के घर के बार होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पहले माता-पिता को किया चित, अब बेटे हेमंत सोरेन की बारी!
आदिवासी संगठनों के बीजेपी दफ्तर घेराव पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में जिस तरह से आदिवासी परिवार के साथ घटनाएं होती रही हैं इसके लिए आंदोलनकारियों को हेमंत सोरेन के घर को घेरना चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जिस तरह की घटना मध्यप्रदेश में हुई उसके बाद वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी निंदा की. इसके अलावा तुरंत कार्रवाई भी की है. उन्होंने कहा इसके लिए शिवराज सिंह चौहान ने माफी भी मांगी है. उसके बाद इसे तूल देने का कोई औचित्य नहीं है. इसके बावजूद जो कोई लोग इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें झारखंड में कई आदिवासी परिवारों पर जिस तरह घटना हुई है उसके लिए हेमंत सोरेन के आवास को घेरना चाहिए.
झारखंड में तो आदिवासी महिलाओं के साथ होता रहा है दुष्कर्म: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में करीब 5000 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुए हैं. जिसमें अधिकांश आदिवासी महिलाएं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र में पहाड़िया जनजाति को पचास टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया मगर मुख्यमंत्री उस परिवार को देखने तक नहीं गए. ऐसे में मेरी सलाह होगी उन आदिवासी संगठनों से कि बीजेपी प्रदेश कार्यालय के घेराव करने के बजाय हेमंत सोरेन के घर को घेरना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कर्म क्षेत्र दुमका बरहेट में इतनी बड़ी घटना होती है और मुख्यमंत्री सुध लेने के लिए भी नहीं जाते हैं. इसके अलावा बाबूलाल मरांडी ने उमेश कच्छप मौत मामले में सरकार द्वारा सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिए जाने के विरोध में आंदोलनकारियों को हेमंत सोरेन का घर घेरने की सलाह दी. बाबूलाल मरांडी ने इस आंदोलन को राजनीतिक नौटंकी बताते हुए कहा कि इस तरह के आंदोलन को बंद करना चाहिए. मोदी जी बार बार कहते हैं कि गलती करने वाले को वह छोड़ेंगे नहीं इसलिए भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि यहां जिसकी सरकार चल रही है और जिसके इशारे पर ये नांच रहे हैं उन्हें वहां जाकर प्रदर्शन करना चाहिए.
वहीं, गुवाहाटी में बीजेपी के पूर्वोत्तर राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में शामिल होकर रांची लौटे बाबूलाल मरांडी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से शुरू हुआ अभिनंदन शनिवार को भी जारी रहा. बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे बाबूलाल मरांडी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान झाविमो के समय से बाबूलाल मरांडी के साथ रहने वाले राजनेताओं की चहलकदमी बढ़ी रही.
जेवीएम से बीजेपी में शामिल होने वाले राजीव रंजन मिश्रा ने बाबूलाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं के बीच रहकर उनका साथ निभाने वाले बाबूलाल मरांडी की छवि बेहतरीन रही है. ऐसे में इन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ता खुश हैं और लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से झारखंड में बीजेपी का परचम लहराएगा.
इधर, भाजपा नेत्री राजश्री ने बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से संगठन में और मजबूती आएगी, क्योंकि कार्यकर्ता से इनका लगाव और इनका कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह शुरू से रहा है वह आज भी वैसा ही है. इसी तरह बीजेपी नेता अरुण कुमार झा कहते हैं कि बाबूलाल मरांडी एक सुलझे हुए नेता हैं जिनकी पकड़ झारखंड की राजनीति में हमेशा से रही है. इनके प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संगठनात्मक मजबूती और भी देखने को मिलेगी. बाबूलाल मरांडी से मिलनेवालों में शोभा यादव, संजीव विजयवर्गीय,अमित वर्मा शामिल हैं.