रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी लोगों को संयम बरतने की जरूरत है. प्रदेश में लोगों के आत्महत्या और आर्थिक तंगी की खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से जीवन लीला समाप्त कर लेना एक समाधान नहीं होगा. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चूंकि प्रदेश की सरकार के पास कोई विजन है, इसलिए वह इस मामले पर कुछ बोल नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सभी लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
मरांडी ने कहा कि सीएम को लोगों से कहना चाहिए कि वह सभी लोगों को रोजगार देने में सक्षम नहीं है. मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार रोजगार देने के मामले में पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि केवल मनरेगा से सभी को रोजगार उपलब्ध कराना संभव नहीं है. इन मामलों में राज्य सरकार अन्य विकल्पों को लेकर संवेदनशील नहीं नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि हर दिन अब बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं.
मरांडी ने कहा कि ऐसे माहौल में लोगों को मनोबल बढ़ाने के लिए कदम उठाना चाहिए. मरांडी ने कहा कि कोरोना वायरस दौर से आने वाले समय में लोग निकलेंगे ही मौजूदा दौर में केवल संयम बरतने की जरूरत है.
बाबूलाल ने लिया हेमंत सरकार को आड़े हाथों, कहा- लोगों को रोजगार देने में फिसड्डी साबित हो रही है सरकार - बेरोजगारी पर बाबूलाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा
राज्य में वापस लौटे लाखों प्रवासी मजदूरों को अब तक रोजगार नहीं मिल पाई है. मजदूर परेशान हो रहे हैं, कई जगहों से मजदूर पलायन करने लगे हैं. इसे लेकर बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साथा है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास कोई विजन नहीं है. सरकार को लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी लोगों को संयम बरतने की जरूरत है. प्रदेश में लोगों के आत्महत्या और आर्थिक तंगी की खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से जीवन लीला समाप्त कर लेना एक समाधान नहीं होगा. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चूंकि प्रदेश की सरकार के पास कोई विजन है, इसलिए वह इस मामले पर कुछ बोल नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सभी लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
मरांडी ने कहा कि सीएम को लोगों से कहना चाहिए कि वह सभी लोगों को रोजगार देने में सक्षम नहीं है. मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार रोजगार देने के मामले में पूरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि केवल मनरेगा से सभी को रोजगार उपलब्ध कराना संभव नहीं है. इन मामलों में राज्य सरकार अन्य विकल्पों को लेकर संवेदनशील नहीं नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि हर दिन अब बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं.
मरांडी ने कहा कि ऐसे माहौल में लोगों को मनोबल बढ़ाने के लिए कदम उठाना चाहिए. मरांडी ने कहा कि कोरोना वायरस दौर से आने वाले समय में लोग निकलेंगे ही मौजूदा दौर में केवल संयम बरतने की जरूरत है.
TAGGED:
प्रवासी मजदरों का पलायन शूरू