ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने की राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग, कहा,-भाजपा करेगी समर्थन

पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसे लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

Babulal Marandi demanded to impose lockdown in jharkhand
बाबूलाल मरांडी ने CM से की राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:23 PM IST

रांची: राज्य में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. तेजी से फैल रहे कोरोना चेन को तोड़ने के लिए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी का बयान

ये भी पढ़ें-झारखंड में लॉकडाउन लगाने की मांग तेज, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने भी सीएम हेमंत को लिखा पत्र

सीएम सोरेन से की चर्चा

बाबूलाल मरांडी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को इस संबंध में गंभीरता से विचार कर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के कारण आम लोग बेहद ही परेशान हैं और चाह भी रहे हैं कि लॉकडाउन लगाकर सरकार स्थिति को नियंत्रित करें, इसलिए बिना कोई देरी किए सरकार को लॉकडाउन लगाना चाहिए.

नहीं तो हालात और बिगड़ जायेंगे. मरांडी ने लॉकडाउन लगाने के मुद्दे पर बीजेपी और उनका पूरा समर्थन सरकार को मिलने की बात कही है. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी सर्वदलीय बैठक के दौरान सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग की थी, लेकिन सरकार के प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस के विरोध के कारण लॉकडाउन लगाने पर सहमति अब तक नहीं बनी है.

कई संगठनों ने की है लॉकडाउन की मांग
राज्य में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए आईएमए, झालसा, बार एसोसिएशन, चैंबर ऑफ कामर्स सहित कई संगठनों ने लॉकडाउन लगाने की मांग सरकार से की है. सचिवालय सेवा संघ से जुड़े 1300 कर्मी सरकार की लॉकडाउन लगाने की मांग को अनसुनी करने पर सोमवार यानी 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं, जिसके कारण राज्य सरकार के कामकाज पर खासा असर पड़ा है. ऐसे में सरकार पर राजनीतिक दवाब के साथ-साथ विभिन्न संगठनों का भी लॉकडाउन लगाने को लेकर दवाब बढ़ने लगा है. संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली की तर्ज पर राज्य सरकार जल्द ही कुछ निर्णय लेगी.

रांची: राज्य में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. तेजी से फैल रहे कोरोना चेन को तोड़ने के लिए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी का बयान

ये भी पढ़ें-झारखंड में लॉकडाउन लगाने की मांग तेज, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने भी सीएम हेमंत को लिखा पत्र

सीएम सोरेन से की चर्चा

बाबूलाल मरांडी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि सरकार को इस संबंध में गंभीरता से विचार कर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के कारण आम लोग बेहद ही परेशान हैं और चाह भी रहे हैं कि लॉकडाउन लगाकर सरकार स्थिति को नियंत्रित करें, इसलिए बिना कोई देरी किए सरकार को लॉकडाउन लगाना चाहिए.

नहीं तो हालात और बिगड़ जायेंगे. मरांडी ने लॉकडाउन लगाने के मुद्दे पर बीजेपी और उनका पूरा समर्थन सरकार को मिलने की बात कही है. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी सर्वदलीय बैठक के दौरान सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग की थी, लेकिन सरकार के प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस के विरोध के कारण लॉकडाउन लगाने पर सहमति अब तक नहीं बनी है.

कई संगठनों ने की है लॉकडाउन की मांग
राज्य में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए आईएमए, झालसा, बार एसोसिएशन, चैंबर ऑफ कामर्स सहित कई संगठनों ने लॉकडाउन लगाने की मांग सरकार से की है. सचिवालय सेवा संघ से जुड़े 1300 कर्मी सरकार की लॉकडाउन लगाने की मांग को अनसुनी करने पर सोमवार यानी 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं, जिसके कारण राज्य सरकार के कामकाज पर खासा असर पड़ा है. ऐसे में सरकार पर राजनीतिक दवाब के साथ-साथ विभिन्न संगठनों का भी लॉकडाउन लगाने को लेकर दवाब बढ़ने लगा है. संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली की तर्ज पर राज्य सरकार जल्द ही कुछ निर्णय लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.