ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने लिखा सीएम हेमंत सोरेन को पत्र, सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्टफोन देने की मांग की - सरकारी स्कूल के छात्रों को स्मार्टफोन देने की मांग

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि नए डिजिटल माहौल में गरीब बच्चों के लिए संसाधन बाधक नहीं बनें इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई से जुड़े विषय यूट्यूब और वीडियो के माध्यम से उसी फोन में अपलोड हों.

बाबूलाल मरांडी ने लिखा सीएम को पत्र
Babulal Marandi wrote a letter to CM
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 8:00 PM IST

रांची: बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराना चाहिए. इस बाबत गुरुवार को मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है और कहा कि नए डिजिटल माहौल में गरीब बच्चों के लिए संसाधन बाधक नहीं बने इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई से जुड़े विषय यूट्यूब और वीडियो के माध्यम से उसी फोन में अपलोड हों. साथ ही डाटा कंपनियों से बात कर जरूरत भर न्यूनतम डाटा उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय के बच्चे समय के साथ अपडेट चल रहे हैं. ऐसे में संसाधनों की कमी के कारण सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई और तकनीक के पीछे नहीं रह जाएं.

ये भी पढ़ें: रांचीः 85 दिन से गायब हैं बिहार के मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

बाबू लाल मरांडी ने कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की जरूरत है. इस बाबत मुख्यमंत्री को लिखे गए अपने पत्र में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दरम्यान सरकारी विद्यालयों में भी ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था कराई है. जिससे बड़ी संख्या में बच्चे जुड़े हुए हैं, लेकिन सरकारी विद्यालयों के बच्चों के पास निजी स्कूल के बच्चों की तरह सुविधाएं नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से स्कूल फिलहाल बंद है और इस बात की उम्मीद भी नहीं है कि अगस्त से पहले स्कूल खुल पाएंगे. ऐसे में स्कूलों में पठन-पाठन का क्या स्वरूप होगा यह भी कोई बताने की स्थिति में नहीं है.

रांची: बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार को सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराना चाहिए. इस बाबत गुरुवार को मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है और कहा कि नए डिजिटल माहौल में गरीब बच्चों के लिए संसाधन बाधक नहीं बने इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई से जुड़े विषय यूट्यूब और वीडियो के माध्यम से उसी फोन में अपलोड हों. साथ ही डाटा कंपनियों से बात कर जरूरत भर न्यूनतम डाटा उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय के बच्चे समय के साथ अपडेट चल रहे हैं. ऐसे में संसाधनों की कमी के कारण सरकारी स्कूल के बच्चे पढ़ाई और तकनीक के पीछे नहीं रह जाएं.

ये भी पढ़ें: रांचीः 85 दिन से गायब हैं बिहार के मुख्यमंत्री, तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

बाबू लाल मरांडी ने कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की जरूरत है. इस बाबत मुख्यमंत्री को लिखे गए अपने पत्र में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दरम्यान सरकारी विद्यालयों में भी ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था कराई है. जिससे बड़ी संख्या में बच्चे जुड़े हुए हैं, लेकिन सरकारी विद्यालयों के बच्चों के पास निजी स्कूल के बच्चों की तरह सुविधाएं नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से स्कूल फिलहाल बंद है और इस बात की उम्मीद भी नहीं है कि अगस्त से पहले स्कूल खुल पाएंगे. ऐसे में स्कूलों में पठन-पाठन का क्या स्वरूप होगा यह भी कोई बताने की स्थिति में नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.