रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जसीडीह जंक्शन का नाम बाबा वैद्यनाथ जंक्शन के नाम से नामांकरण करने की अनुशंसा करने का आग्रह किया है (Demand to change name of Jasidih Junction). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में बाबूलाल मरांडी ने सर्वप्रथम दीपावली की हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा है कि बाबा वैद्यनाथ धाम प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु द्वादश ज्योर्तिलिंग का दर्शन-पूजा करने आते हैं. पूरे भारतवर्ष ही नहीं, विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने आते हैं, बाबा वैद्यनाथ की पहचान अध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं, जहां पूरी आस्था एवं विश्वास के साथ भक्तजन दर्शन-पूजा करने आते हैं.
जसीडीह जंक्शन का पुराना नाम वैद्यनाथ जंक्शन ही था- बाबूलाल: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे गए पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि जसीडीह जंक्शन का पुराना नाम वैद्यनाथ जंक्शन ही था, और इसकी पुष्टि भी हाल ही में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने की है. वर्ष 1874 से 1884 तक के रेलवे समय-सारणी में भी जसीडीह का नाम बाबा वैद्यनाथ जंक्शन (Baba Vaidyanath Junction) ही था. उन्होंने इस संदर्भ में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा जारी तत्कालीन रेलवे समय-सारणी की छायाप्रति पत्र को भेजते हुए कहा है कि इससे प्रमाणित होता है कि जसीडीह स्टेशन का नाम उस समय क्या था.
जसीडीह जंक्शन का नाम बदलने की मांग: उन्होंने कहा है कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ की दर्शन-पूजा करने हेतु ट्रेन से जसीडीह ही उतरते है और उनकी यह मांग है कि इसे पुनः बाबा वैद्यनाथ जंक्शन के नाम से जाना जाय. श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी यह मांग उचित भी है. इसलिए जसीडीह जंक्शन का नाम बदलकर बाबा वैद्यनाथ जंक्शन के नाम से नामांकरण करने हेतु यथाशीघ्र केन्द्र सरकार को अनुशंसा भेजा जाय.