रांची: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 80 फीसदी से ज्यादा बजट की राशि खर्च होने पर आशंका जताई है. बाबूलाल ने वित्त मंत्री से विभागवार खर्चों का ब्योरा सार्वजनिक करने की मांग की है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबूलाल मरांडी ने बजट प्रावधान के अनुरूप इतनी बड़ी राशि खर्च होने पर घालमेल की आशंका जताते हुए कहा कि सरकार ने राशि किस मद में कितनी खर्च की है वो बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है.
यह भी पढ़ें: 'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड
तमाड़ चुनाव को दोहराएगा मधुपुर
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह की जीत का दावा करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तमाड़ में मुख्यमंत्री हारे थे और मधुपुर में मंत्री की हार होगी. उन्होंने कहा कि मधुपुर की जनता ने मन बना लिया है. पूर्व मंत्री राज पालिवाल की नाराजगी पर जवाब देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी नाराजगी को दूर कर लिया जाएगा. वे बीजेपी के सम्मानित नेता और पदाधिकारी भी हैं.
बेलगाम हो गई है पुलिस
बाबूलाल ने राज्य सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में पुलिस प्रशासन बेलगाम हो चुकी है. सरकार का कोई नियंत्रण पुलिस पर नहीं है जिसके कारण राज्य पुलिस सभी मर्यादा तोड़ रही है. उन्होंने देवघर में पूर्व सांसद के साथ पुलिस के बर्ताव पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन खुद नियम और कायदे को तोड़ रही है. राज्य में कोयला चोर, लोहा चोर, बालू चोर, पत्थर चोर से पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बाबूलाल ने कहा कि यही वजह है कि यदि इनके खिलाफ जो कोई बोलता है तो उनकी मुंह बंद कर दिया जाता है. सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.