रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से राज्य की स्थिति पूरी तरह बेकाबू और नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अब इस बाबत कठोर से कठोरतम कदम उठाने की जरूरत है. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि टीका-टिप्पणी से बेपरवाह होकर राज्य हित में कठोरतम निर्णय लें. ऐसे किसी भी निर्णय का वह स्वागत करेंगे.
कोरोना को लेकर राज्य सरकार को बाबूलाल की नसीहत, राज्यहित में लिए गए फैसले का करेंगे स्वागत: बाबूलाल मरांडी - राज्य हित में लिए गए फैसले का स्वागत करेंगे बाबूलाल मरांडी
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा है कि संक्रमण की वजह से राज्य की स्थिति पूरी तरह बेकाबू और नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो कोरोना संक्रमण में झारखंड का स्थान विश्व में पहला होगा.
Babulal Marandi advised jharkhand government on rising outbreak of Corona infection
रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से राज्य की स्थिति पूरी तरह बेकाबू और नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अब इस बाबत कठोर से कठोरतम कदम उठाने की जरूरत है. बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है कि टीका-टिप्पणी से बेपरवाह होकर राज्य हित में कठोरतम निर्णय लें. ऐसे किसी भी निर्णय का वह स्वागत करेंगे.