रांची: महाराष्ट्र के नागपुर के रहनेवाले अविनाश पांडे झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाये गये हैं. लंबे समय से कांग्रेस के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी संभालने वाले अविनाश पांडे से पार्टी को उम्मीद है कि आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद आई शुन्यता को भरने में वे जरूर सफल होंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस को झारखंड में सत्ता दिलाने वाले आरपीएन ने थामा कमल, जानिए हेमंत सरकार की सेहत पर क्या होगा असर
अविनाश पांडे को झारखंड कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. मूलत: महाराष्ट्र के नागपुर के रहनेवाले अविनाश पांडे को लंबा राजनीतिक अनुभव है. यूथ कांग्रेस से लेकर पार्टी के एआईसीसी सदस्य के रुप में जिम्मेदारी निभाई है. राज्यसभा सदस्य रह चूके अविनाश पांडे को आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद नई जिम्मेदारी झारखंड प्रभारी के रुप में दी गई है. इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार की देर शाम अधिसूचना जारी की है.
इन पदों पर रह चूके हैं अविनाश पांडे
- 1985-89: सदस्य, महाराष्ट्र विधानसभा
- 1986: सदस्य, महाराष्ट्र राज्य मथाडी बोर्ड सदस्य, उद्योग मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति 1986-87: अध्यक्ष, सार्वजनिक उपक्रम समिति, महाराष्ट्र विधानसभा
- 1987: सदस्य, आवास समिति, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष, बीड़ी श्रमिक सदस्य के लिए न्यूनतम मजदूरी समिति
- 1987-88: सदस्य, मैथिलीशरण गुप्त शताब्दी समिति
- 1988: सदस्य, नागपुर विश्वविद्यालय सीनेट, सदस्य, जवाहरलाल नेहरू शताब्दी समारोह समिति
- 2006-10: अध्यक्ष, महाराष्ट्र लघु पैमाने उद्योग विकास निगम लिमिटेड
- जुलाई-2010: राज्यसभा के लिए चुने गए जुलाई 2010 के बाद सदस्य, कोयला मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति स्थायी विशेष आमंत्रित, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति
- अगस्त 2010 के बाद सदस्य, शहरी विकास पर समिति सेप्ट. 2010 के बाद सदस्य, याचिका समिति सदस्य, हिंदी सलाहकार समीक पंचायती राज मंत्रालय के लिए सदस्य, सर्व शिक्षा अभियान के राष्ट्रीय मिशन की शासी परिषद सदस्य, चीनी उद्योग विकास परिषद.
पूर्व में अविनाश पांडे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रह चूके हैं और वर्तमान में वे कांग्रेस कार्यकारणी सदस्य हैं. इधर अविनाश पांडे के मनोनयन पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने कांग्रेस आलाकमान के फैसले का स्वागत किया है.