रांची: झारखंड में 26001 पदों पर होने वाली सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एक बार फिर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. पिछले दिनों झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने झारखंड के वैसे अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया है जिसने सीटेट और अन्य राज्यों से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की है.
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को चिट्ठी भेज दी है. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन देने के लिए एक बार फिर समय सीमा निर्धारित करेगा और उसके बाद ही परीक्षा आयोजित किये जा सकेंगे. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सरकार ने ऐसे अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में मौका देने का निर्णय लिया है जिन्होंने सीटेट और अन्य राज्यों से टेट पास किया है.
इस फैसले के जरिए झारखंड के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है इसके लिए निकले विज्ञापन की सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी. इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को विभाग के द्वारा चिट्ठी भेज दी गई है. जल्द ही आयोग के द्वारा आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
12 जनवरी से होनी थी सहायक आचार्य परीक्षा: शिक्षा विभाग के ताजा फैसले के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 12 जनवरी से होने वाली सहायक आचार्य परीक्षा को स्थगित होना तय माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस संबंध में आयोग के द्वारा सूचना जारी की जाएगी.
गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के 26001 पदों पर भर्ती निकल गई है जिसमें 12868 पद पारा शिक्षक के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 13133 पद गैर पारा शिक्षकों के लिए हैं. गैर पारा शिक्षकों के आरक्षित पद में पहली से पांचवी तक के लिए 5469 और छठी से आठवीं तक के लिए 7399 पद निर्धारित है.
ये भी पढ़ें- Bumper Vacancy: झारखंड में 26 हजार सहायक आचार्य की होगी नियुक्ति, शिक्षा सचिव ने कहा- इसी सप्ताह भेजी जायेगी अधियाचना