ETV Bharat / state

फौजी के अवैध संबंध का विरोध बना हत्या की वजह, मनीषा के भाई ने जीजा पर लगाया आरोप

रांची के आर्मी कैंट में रहने वाले फौजी ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी थी. मामले में मृतिका मनीषा अठावले के भाई ने फौजी के अवैध संबंधों को हत्या का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि देशपाल अठावले के अवैध संबंधों को लेकर पत्नी से पहले भी लड़ाई होती रहती थी.

फरार आरोपी देशपाल अठालवे
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 4:27 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 7:47 AM IST

रांचीः राजधानी के दीपाटोली आर्मी कैंट में रहने वाली मनीषा अठावले ने अपने पति देशपाल अठावले के अवैध संबंध का विरोध किया, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी. ये आरोप मृतका के बड़े भाई शरद ने लगाया है. शरद ने अपने जीजा देशपाल अठावले पर कई गंभीर आरोप लगाए है.

क्या है आरोप

पुलिस को दिए बयान में शरद ने अपने जीजा के संबंध में कई खुलासे किए. शरद के अनुसार उसके जीजा का चाल-चलन ठीक नहीं था. दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध था. दीपाटोली आर्मी कैंट की रहने वाली एक युवती के साथ उसके जीजा देशपाल अठावले का अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी जब मनीषा को मिली तो उसने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी होते थे. मनीषा ने कुछ दिन पहले युवती को ऐसा करने से मना भी किया था. लेकिन वह मानी नहीं, बल्कि मनीषा के घर ही पहुंच गई थी. मनीषा ने उसकी पिटाई भी की थी. इसके बाद कैंट से उसे हटा दिया गया था. आरोपी देशपाल को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने मनीषा के साथ मारपीट भी की. इस दौरान जवान ने युवती से संबंध तोड़ने से इंकार कर दिया था. तब मनीषा ने मायके वालों को मामले की जानकारी दी. घरवालों ने देशपाल को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना.

फोन आने के बात हुआ था झगड़ा

शरद ने बताया कि घटना वाली रात 1 अगस्त को जवान के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. इसके बाद मनीषा और देशपाल के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि मनीषा की बेटी ने यह बात उन्हें बतायी. शरद ने बताया कि मनीषा का अंतिम संस्कार के बाद वे रांची आएंगे और पुलिस को इस बात की जानकारी देंगे.

तीन साल पहले भी हुआ था झगड़ा

शरद ने बताया कि आरोपी जवान देशपाल का महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक युवती के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर 3 साल पहले झगड़ा भी हुआ था. उन लोगों ने देशपाल को काफी समझाया-बुझाया भी था. इसके बाद मामला शांत हुआ था.

घर की इकलौती थी मनीषा

शरद ने बताया कि मनीषा उनकी इकलौती बहन थी. चार भाईयों के बीच एक बहन थी. घर की सबसे लाडली थी. उसने कभी भी भाइयों से कुछ नहीं मांगा था. जिससे सभी उसे प्यार करते थे.

ये भी पढ़ें- दुमका: जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म, मंत्री लुईस मरांडी ने की मोदी सरकार की सराहना

एक अगस्त को गला घोंट कर हुई थी हत्या

एक अगस्त की देर रात दीपाटोली आर्मी कैंट के जवान देशपाल अठावले ने अपनी पत्नी मनीषा से झगड़ा के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी. बाद में चाकू से जख्म भी दिए थे. बेरहमी से पत्नी को लात-घूसों से भी मारा भी था. इसके बाद शव को बेड के नीचे डालकर सुबह के समय फरार हो गया था. जाते-जाते बच्चों से कहा बेटा सुबह दस बजे तक किसी को नहीं बताना, वरना पापा को जेल हो जाएगी. हत्या का आरोपित जवान देशपाल अठावले महार-8 रेजिमेंट में पदस्थापित है. इधर, घटना के चार दिन बाद भी आरोपी जवान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

रांचीः राजधानी के दीपाटोली आर्मी कैंट में रहने वाली मनीषा अठावले ने अपने पति देशपाल अठावले के अवैध संबंध का विरोध किया, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी. ये आरोप मृतका के बड़े भाई शरद ने लगाया है. शरद ने अपने जीजा देशपाल अठावले पर कई गंभीर आरोप लगाए है.

क्या है आरोप

पुलिस को दिए बयान में शरद ने अपने जीजा के संबंध में कई खुलासे किए. शरद के अनुसार उसके जीजा का चाल-चलन ठीक नहीं था. दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध था. दीपाटोली आर्मी कैंट की रहने वाली एक युवती के साथ उसके जीजा देशपाल अठावले का अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी जब मनीषा को मिली तो उसने इसका विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी होते थे. मनीषा ने कुछ दिन पहले युवती को ऐसा करने से मना भी किया था. लेकिन वह मानी नहीं, बल्कि मनीषा के घर ही पहुंच गई थी. मनीषा ने उसकी पिटाई भी की थी. इसके बाद कैंट से उसे हटा दिया गया था. आरोपी देशपाल को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने मनीषा के साथ मारपीट भी की. इस दौरान जवान ने युवती से संबंध तोड़ने से इंकार कर दिया था. तब मनीषा ने मायके वालों को मामले की जानकारी दी. घरवालों ने देशपाल को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना.

फोन आने के बात हुआ था झगड़ा

शरद ने बताया कि घटना वाली रात 1 अगस्त को जवान के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. इसके बाद मनीषा और देशपाल के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि मनीषा की बेटी ने यह बात उन्हें बतायी. शरद ने बताया कि मनीषा का अंतिम संस्कार के बाद वे रांची आएंगे और पुलिस को इस बात की जानकारी देंगे.

तीन साल पहले भी हुआ था झगड़ा

शरद ने बताया कि आरोपी जवान देशपाल का महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक युवती के साथ अवैध संबंध था. इसे लेकर 3 साल पहले झगड़ा भी हुआ था. उन लोगों ने देशपाल को काफी समझाया-बुझाया भी था. इसके बाद मामला शांत हुआ था.

घर की इकलौती थी मनीषा

शरद ने बताया कि मनीषा उनकी इकलौती बहन थी. चार भाईयों के बीच एक बहन थी. घर की सबसे लाडली थी. उसने कभी भी भाइयों से कुछ नहीं मांगा था. जिससे सभी उसे प्यार करते थे.

ये भी पढ़ें- दुमका: जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म, मंत्री लुईस मरांडी ने की मोदी सरकार की सराहना

एक अगस्त को गला घोंट कर हुई थी हत्या

एक अगस्त की देर रात दीपाटोली आर्मी कैंट के जवान देशपाल अठावले ने अपनी पत्नी मनीषा से झगड़ा के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी. बाद में चाकू से जख्म भी दिए थे. बेरहमी से पत्नी को लात-घूसों से भी मारा भी था. इसके बाद शव को बेड के नीचे डालकर सुबह के समय फरार हो गया था. जाते-जाते बच्चों से कहा बेटा सुबह दस बजे तक किसी को नहीं बताना, वरना पापा को जेल हो जाएगी. हत्या का आरोपित जवान देशपाल अठावले महार-8 रेजिमेंट में पदस्थापित है. इधर, घटना के चार दिन बाद भी आरोपी जवान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Intro:फौजी के अवैध संबंध का विरोध बना पत्नी की हत्या की वजह ,मनीषा के भाई शरद का जीजा पर आरोप

रांची।
रांची के दीपाटोली आर्मी कैंट में रहने वाली मनीषा अठावले ने अपने पति देशपाल अठावले के अवैध संबंध का विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी। ये आरोप मृतका के बड़े भाई शरद ने लगाया है। शरद ने अपने जीजा देशपाल अठावले पर कई गंभीर आरोप लगाए है ।

क्या है आरोप
पुलिस को दिए बयान में शरद ने अपने जीजा के संबंध में कई खुलासे किए हैं ।शरद के अनुसार उसके जीजा का चाल-चलन ठीक नहीं थे। दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध था। दीपाटोली आर्मी कैंट की रहने वाली एक युवती के साथ उसके जीजा देशपाल अठावले का अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी जब मनीषा को मिली तो उसने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े भी होते थे। मनीषा ने कुछ दिन पहले युवती को ऐसा करने से मना भी किया था। लेकिन वह मानी नहीं, बल्कि मनीषा के घर ही पहुंच गई थी। मनीषा ने उसकी पिटाई भी की थी। इसके बाद कैंट से उसे हटा दिया गया था। आरोपी देशपाल को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने मनीषा के साथ मारपीट भी की थी। इस दौरान जवान में युवती से संबंध तोड़ने से इंकार कर दिया था। तब मनीषा ने मायके वालों को मामले की जानकारी दी। घरवालों ने देशपाल को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना।

फोन आने के बात हुए थे झगड़े

शरद ने बताया कि घटना वाली रात एक अगस्त को जवान के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। इसके बाद मनीषा और देशपाल के बीच झगड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि मनीषा की बेटी ने यह बात उन्हें बतायी है। शरद ने बताया कि मनीषा का क्रियाक्रम के बाद वे रांची आएंगे और पुलिस को इस बात की जानकारी देंगे।

तीन साल पहले भी हुआ था झगड़ा

शरद ने बताया कि आरोपी जवान देशपाल का महाराष्ट्र के अमरावती में भी एक युवती के साथ अवैध संबंध था। इसको लेकर तीन साल पहले झगड़े भी हुए थे। उन लोगों ने देशपाल को काफी समझाया-बुझाया भी था। इसके बाद मामला शांत हुए थे।

घर की इकलौती थी मनीषा

शरद ने बताया कि मनीषा उनकी इकलौती बहन थी। चार भाईयों के बीच एक बहन थी। घर की सबसे लाडली थी। उसने कभी भी भाइयों से कुछ नहीं मांगा था। इसलिए सभी उसे प्यार करते थे।

एक अगस्त को गला घोंट कर हुई थी हत्या

एक अगस्त की देर रात दीपाटोली आर्मी कैंट के जवान देशपाल अठावले ने अपनी पत्नी मनीषा से झगड़ा के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बाद में चाकू से जख्म भी दिए थे। बेरहमी से पत्नी को लात-घूसों से भी मारा भी था। इसके बाद शव को बेड के नीचे डालकर सुबह के समय फरार हो गया था। जाते-जाते बच्चों से कहा बेटा सुबह दस बजे तक किसी को नहीं बताना, वरना पापा को जेल हो जाएगी। हत्या का आरोपित जवान देशपाल अठावले महार-8 रेजिमेंट में पदस्थापित है। इधर, घटना के चार दिन बाद भी आरोपी जवान पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

फोटो
मृत मनीषा
फरार फौजी देशपाल Body:2Conclusion:3
Last Updated : Aug 6, 2019, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.