रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान अप्रूवल के लिए जिलास्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में रांची जिला अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए योग्य विद्यालयों के योग्य छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के अप्रूवल को लेकर विचार विमर्श किया गया.
जिले के विभिन्न 1566 स्कूलों से 1,27,314 छात्रों की सूची प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए तैयार की गई है. वहीं छात्रवृत्ति भुगतान की सैद्धांतिक स्वीकृति समिति के ओर से दी गई है. समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त छवि रंजन ने एक प्रतिशत स्कूलों से आए आवेदनों की रैंडम भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है.
इसे भी पढे़ं: RU में 29 हजार विद्यार्थियों को डिग्री लेने का रास्ता होगा साफ, दीक्षांत समारोह की चल रही है तैयारी
छात्रों के खाते में जाएगा पैसा
समिति के संबंधित पदाधिकारियों से काउंटरसाइन प्राप्त सूची में से आधार मैप्ड छात्रों को अप्रूव कर प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान पीएमएमएस के माध्यम से छात्रों के खाते में हस्तांतरित करने की स्वीकृति समिति ने सर्वसम्मति से दिया. छात्रवृत्ति भुगतान से पहले अयोग्य पाए जाने पर विद्यालयों, छात्रों को छात्रवृत्ति से वंचित करने के लिए परियोजना निदेशक आईटीडीए और जिला कल्याण पदाधिकारी को ऑथराइज्ड किया. बैठक में जिले के परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीआईओ, कोषागार पदाधिकारी और जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक उपस्थित थे.