रांची: कोरोना संक्रमण घर बैठे लोगों को सस्ता, सुलभ और सुगम न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी द्वारा बनाए गए ऐप पर आवेदन आना प्रारंभ हो गया है और कई आवेदनों का निस्तारण भी किया गया है. संक्रमण की इस संकट को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमिटी ने लोगों को न्याय दिलाने के बारे में सोचा, फिर निर्णय लिया कि क्यों नहीं एक ऐप लॉन्च किया जाए, पिछले माह एक कार्यक्रम के दौरान यह ऐप लॉन्च किया गया था, कमेटी का यह मानना था कि ऐप पर लोग घर बैठे आवेदन कर न्याय प्राप्त कर सकेंगे, झारखंड हाई कोर्ट के इस पहल पर लोगों ने एप पर आवेदन भेजना शुरू कर दिया है और उसका निस्तारण भी शुरू हो गया है.
हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि राज्य के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी ने विधिक सेवा पोर्टल की वेबसाइट और एप बनाया है. अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वेबसाइट से भी अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा पोर्टल के जरिये आप मुफ्त में कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको न तो झालसा आना पड़ेगा और न ही हाई कोर्ट आना होगा. आप अपने किसी भी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से आवेदन दाखिल करें और इसका लाभ उठाएं.
झारखंड विधिक सेवा ऐप पर तेजी से आ रहे हैं आवेदन, घर बैठे लोग पा रहे हैं न्याय - झारखंड हाई कोर्ट की खबर
हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी की ओर से झारखंड विधिक सेवा नाम से लॉन्च ऐप के माध्यम से लोगों ने आवेदन देना शुरू कर दिया है. इस ऐप के माध्यम से लोगों को सस्ता, सुलभ और सुगम न्याय मिल रहा है.
रांची: कोरोना संक्रमण घर बैठे लोगों को सस्ता, सुलभ और सुगम न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी द्वारा बनाए गए ऐप पर आवेदन आना प्रारंभ हो गया है और कई आवेदनों का निस्तारण भी किया गया है. संक्रमण की इस संकट को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमिटी ने लोगों को न्याय दिलाने के बारे में सोचा, फिर निर्णय लिया कि क्यों नहीं एक ऐप लॉन्च किया जाए, पिछले माह एक कार्यक्रम के दौरान यह ऐप लॉन्च किया गया था, कमेटी का यह मानना था कि ऐप पर लोग घर बैठे आवेदन कर न्याय प्राप्त कर सकेंगे, झारखंड हाई कोर्ट के इस पहल पर लोगों ने एप पर आवेदन भेजना शुरू कर दिया है और उसका निस्तारण भी शुरू हो गया है.
हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के सचिव संतोष कुमार ने बताया कि राज्य के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी ने विधिक सेवा पोर्टल की वेबसाइट और एप बनाया है. अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वेबसाइट से भी अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विधिक सेवा पोर्टल के जरिये आप मुफ्त में कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको न तो झालसा आना पड़ेगा और न ही हाई कोर्ट आना होगा. आप अपने किसी भी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से आवेदन दाखिल करें और इसका लाभ उठाएं.