ETV Bharat / state

राजधानी रांची में टेंट संचालक के साथ असामाजिक तत्वों ने की मारपीट, मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

author img

By

Published : May 15, 2021, 11:04 PM IST

राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में कुछ असामाजिक तत्व टेंट के सामान चोरी कर रहे थे. इसी दौरान टेंट संचालक ने रोका, तो मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश को पुलिस ने किसी तरह शांत कराया.

anti-social-elements-fight-tent-operator-in-rajdhani-ranchi
राजधानी रांची में टेंट संचालक के साथ असामाजिक तत्वों ने की मारपीट

रांचीः राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में एक मारपीट की घटना के बाद सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. हालांकि, पुलिस प्रशासन तत्काल तत्परा दिखाई और मामला को शांत कराया.

यह भी पढ़ेंःबिना ई-पास के घर से निकले तो होगी कार्रवाई, जानिये 16 मई से झारखंड में क्या-कुछ हो रहा बदलाव

क्या है पूरा मामला

डोरंडा इलाके के भवानीपुर मैदान के पास शुभम टेंट हाउस के रखे सामान कुछ असामाजिक तत्व उठा रहे थे. इसपर टेंट हाउस के संचालक सह भवानीपुर महावीर मंडल के अध्यक्ष बजरंग साहू और अभिषेक ठाकुर ने असामाजिक तत्व को सामान उठाने से रोका. इसके बाद असामाजित तत्व बजरंग साहू और अभिषेक ठाकुर से उलझ गए और मारपीट करने लगा. इस मारपीट में बजरंग साहू और अभिषेक ठाकुर घायल हो गए. असामाजिक तत्वों की ओर से किए मारपीट को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. हालांकि, पुलिस ने इसे महज मारपीट की घटना बताया है. डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने कहा कि टेंट हाउस के सामान उठाने को लेकर विवाद हुआ है. इसको लेकर बजरंग साहू की ओर से करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा
टेंट हाउस में काम करने वाले कर्मी ने बताया कि डोरंडा दर्जी मोहल्ले के कुछ युवक टेंट हाउस के सामान चोरी कर रहा था. इसपर उन्हें रोका गया, तो उलझ गया और मारपीट करने लगा. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाने की पुलिस पहुंची, तब तक असामाजिक तत्व भाग चुका था. सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि मामला मारपीट का है. शहर की शांति और सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.

रांचीः राजधानी रांची के डोरंडा इलाके में एक मारपीट की घटना के बाद सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. हालांकि, पुलिस प्रशासन तत्काल तत्परा दिखाई और मामला को शांत कराया.

यह भी पढ़ेंःबिना ई-पास के घर से निकले तो होगी कार्रवाई, जानिये 16 मई से झारखंड में क्या-कुछ हो रहा बदलाव

क्या है पूरा मामला

डोरंडा इलाके के भवानीपुर मैदान के पास शुभम टेंट हाउस के रखे सामान कुछ असामाजिक तत्व उठा रहे थे. इसपर टेंट हाउस के संचालक सह भवानीपुर महावीर मंडल के अध्यक्ष बजरंग साहू और अभिषेक ठाकुर ने असामाजिक तत्व को सामान उठाने से रोका. इसके बाद असामाजित तत्व बजरंग साहू और अभिषेक ठाकुर से उलझ गए और मारपीट करने लगा. इस मारपीट में बजरंग साहू और अभिषेक ठाकुर घायल हो गए. असामाजिक तत्वों की ओर से किए मारपीट को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई. हालांकि, पुलिस ने इसे महज मारपीट की घटना बताया है. डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने कहा कि टेंट हाउस के सामान उठाने को लेकर विवाद हुआ है. इसको लेकर बजरंग साहू की ओर से करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा
टेंट हाउस में काम करने वाले कर्मी ने बताया कि डोरंडा दर्जी मोहल्ले के कुछ युवक टेंट हाउस के सामान चोरी कर रहा था. इसपर उन्हें रोका गया, तो उलझ गया और मारपीट करने लगा. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाने की पुलिस पहुंची, तब तक असामाजिक तत्व भाग चुका था. सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि मामला मारपीट का है. शहर की शांति और सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.