ETV Bharat / state

झारखंड में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित, कोरोना के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

28 मार्च तक चलने वाला झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष में रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व में आपदा जैसी स्थिति है. इसे देखते हुए राज्य में लॉक डाउन भी किया गया है.

Jharkhand assembly adjourned, झारखंड विधानसभा स्थगित
रवींद्र नाथ महतो, विधानसभा अध्यक्ष
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 8:09 PM IST

रांची: कोरोना महामारी को देखते हुए 28 मार्च तक चलने वाला झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के साथ हुए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद उन्होंने इस बाबत सदन को सूचित किया. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ सदन में प्रस्ताव रखा. जिसका बीजेपी विधायकों ने विरोध किया.

देखें पूरी खबर

कोरोना के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित

रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व में आपदा जैसी स्थिति है. इसे देखते हुए राज्य में लॉक डाउन भी किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर सदन की कार्यवाही भी स्थगित की जाती है. इससे पहले सदन में बाकी बचे विभागों के अनुदान मांगों को गिलोटिन के माध्यम से पास किया गया.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा: दो महिला समेत एक नवजात की हत्या

सदन में रखा गया एनपीआर-एनआरसी प्रस्ताव

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ सदन में प्रस्ताव रखा. जिसपर बीजेपी विधायकों ने अपना विरोध दर्ज कराया. यहां तक कि नारे लगाते हुए बीजेपी विधायक वेल में चले आये. हालांकि सदन में यह प्रस्ताव पास हो गया, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इसके अलावे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विनियोग विधेयक 03, 2020 सन में पेश किया जिसपर सदन की सहमति मिली.

रांची: कोरोना महामारी को देखते हुए 28 मार्च तक चलने वाला झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के साथ हुए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद उन्होंने इस बाबत सदन को सूचित किया. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ सदन में प्रस्ताव रखा. जिसका बीजेपी विधायकों ने विरोध किया.

देखें पूरी खबर

कोरोना के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित

रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व में आपदा जैसी स्थिति है. इसे देखते हुए राज्य में लॉक डाउन भी किया गया है. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर सदन की कार्यवाही भी स्थगित की जाती है. इससे पहले सदन में बाकी बचे विभागों के अनुदान मांगों को गिलोटिन के माध्यम से पास किया गया.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा: दो महिला समेत एक नवजात की हत्या

सदन में रखा गया एनपीआर-एनआरसी प्रस्ताव

वहीं, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन में एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ सदन में प्रस्ताव रखा. जिसपर बीजेपी विधायकों ने अपना विरोध दर्ज कराया. यहां तक कि नारे लगाते हुए बीजेपी विधायक वेल में चले आये. हालांकि सदन में यह प्रस्ताव पास हो गया, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इसके अलावे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विनियोग विधेयक 03, 2020 सन में पेश किया जिसपर सदन की सहमति मिली.

Last Updated : Mar 23, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.