रांची: राजधानी में शोरूम से कम कीमत में दो पहिया वाहन दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. ताजा मामला रांची के हिंदपीढ़ी के जहांगीर अली का है, अली से एक ठग ने मेन रोड के एक शोरूम से कम कीमत में स्कूटी दिलाने का लालच देकर 50 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम
क्या है पूरा मामला
दरअसल जहांगीर का प्रतिष्ठान डेली मार्केट में है. दो दिन पहले एक व्यक्ति उनके प्रतिष्ठान में पहुंचा, उसने खुद को एक स्कूटी के शोरूम का सेल्समैन बताया. उसने कहा कि अभी ऑफर चल रहा है, अगर वह शोरूम से स्कूटी लेंगे तो कुल कीमत के 25 प्रतिशत, कम में स्कूटी मिल जाएगी. उनकी बात सुनकर जहांगीर स्कूटी खरीदने को तैयार हो गए. जहांगीर गुरुवार को ठग के बुलावे पर सुजाता चौक के समीप पर स्थित एक शोरूम गए. इस दौरान वह, जिस चेयर पर शोरूम के कर्मी बैठते हैं, वहीं पर जाकर बैठ गया. जहांगीर को भी वह वहीं पर बुलाकर बातचीत करने लगा. इस पर जहांगीर को भी भरोसा हो गया कि वह शोरूम का ही कर्मी है. इसी क्रम में ठग ने उससे 50 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए कहा. उनसे पैसा लेने के बाद कहा कि नीचे जाकर स्कूटी पसंद करो. इसके बाद ठग पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया. इस संबंध में जहांगीर ने लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शोरूमकर्मियों से उलझा जहांगीर
स्कूटी पसंद करने के कुछ देर बाद जहांगीर शोरूम के काउंटर के पास पहुंचा. काफी देर तक जब कागजात बनाने का प्रोसेस स्टार्ट नहीं हुआ तो पीड़ित ने शोरूम के कर्मियों से पूछताछ की. इस पर उसे जानकारी मिली कि उसने कोई पैसा जमा नहीं किया है. यह सुनकर जहांगीर भड़क गया और वहां के कर्मियों से उलझ गया. कहा कि अभी तो शोरूम के एक कर्मी ने उनसे 50 हजार रुपये लिए हैं. इस पर हंगामा होने लगा. सभी कर्मियों के सामने आने के बाद जहांगीर ने कहा कि इनमें से किसी ने उनसे पैसे नहीं लिए हैं, तब उन्हें एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: 278 दिव्यांगों को मिला केंद्रीय योजनाओं का लाभ, सांसद ने दिव्यांगों के बीच बांटे सामग्री
गाड़ी खरीदने की बात कर रखी थी ठग ने
पुलिस के अनुसार ठग ने एक दिन पहले ही शोरूम में जाकर एक स्कूटी खरीदने की बात की थी. इसी वजह से वह गुरुवार को शोरूम में पहुंचा और सेल्समैन से स्कूटी खरीदने की बात की. इसके बाद जहांगीर को उसने फोन कर शोरूम में पैसा लेकर बुलाया.
काफी दिन से जुटा रहे थे रुपये
हिंदपीढ़ी निवासी जहांगीर अली की पत्नी का इसी हफ्ते सालगिरह है, उसने यह सोचा था कि वह अपनी पत्नी को सालगिरह पर स्कूटी गिफ्ट करेगा. इसके लिए वह काफी दिनों से स्कूटी के लिए पैसा जमा कर रहा था. जहांगीर ने बताया कि जमा किया हुआ सारा पैसा ठग उनसे ले गया. मामले की जानकारी मिलने पर लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार दल-बल के साथ शोरूम पहुंचे. उन्होंने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से ठग का फुटेज निकाला. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
मूर्ति विसर्जन जुलूस में फायरिंग से रोकने पर मारी गई थी बेदिया को गोली
रांचीः रांची के पिठोरिया थाने से महज 100 मीटर दूर अंबाटोली में पारसनाथ बेदिया की बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मिथुन नायक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि बेतिया की हत्या विसर्जन जुलूस में फायरिंग करने से रोकने की वजह से की गई थी.