रांची: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनना और पार्टी द्वारा इतने कम समय में विश्वास करना निश्चित रूप से मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने आश्वस्त किया कि पार्टी द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उस पर चलना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी को कहीं से कोई चुनौती नहीं है.
बिहार के विधानसभा चुनाव और झारखंड में होने वाले दुमका एवं बेरमो के उपचुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी क्योंकि झारखंड एवं बिहार की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है.
यह भी पढ़ेंः आरपीएन सिंह ने मंत्रियों को दी हिदायत, कहा- पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्या दूर करना होगी पहली प्राथमिकता
इसीलिए बिहार की जनता और दुमका एवं बेरमो की जनता के द्वारा भारी मतों से पार्टी के प्रत्याशियों को जीत प्राप्त होगी. दूसरी ओर अन्नपूर्णा देवी को इतने कम समय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं विपक्षी एवं राजनीति के विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार चुनाव को देखते हुए भी कहीं ना कहीं यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि अन्नपूर्णा देवी का इतिहास राजद के साथ रहा है लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में अन्नपूर्णा देवी राजद का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं थी.