ETV Bharat / state

रांची में महिला का आरोप, पुलिस करा रही ब्राउन शुगर का व्यवसाय, हर महीने थाने को देते हैं पैसा फिर गिरफ्तारी क्यों - तस्करी में पकड़ी गई महिला

राजधानी रांची में पुलिस ही ब्राउन शुगर का कारोबार करा रही है. यह खुलासा तस्करी में पकड़ी गई महिला ने किया है. महिला ने अधिकारियों से कहा कि हमने समय से पैसा पहुंचा दिया था तब गिरफ्तारी क्यों हो रही है.

allegation on ranchi police to conducting brown sugar business
रांची में महिला का आरोप
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 11:09 PM IST

रांची: राजधानी रांची में सरेआम ब्राउन शुगर कारोबार हो रहा है. ऐसा नहीं है कि ये जानकारी थाने को नहीं है. लेकिन पुलिस पैसे लेकर इस धंधे को छूट दे रखी है. इसका खुलासा एक महिला ब्राउन शुगर कारोबारी ने किया है. यह मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है.

एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कांटाटोली के नजदीक यूनि हाइट्स से एक महिला ब्राउन शुगर कारोबारी को पकड़ा था. इस पर उसने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए. ब्राउन शुगर कारोबार करने वाली महिला ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि हर महीने नजदीकी थाने में टाइम से पैसा पहुंचा देते हैं, फिल गिरफ्तारी क्यों की जा रही है.


लोअर बाजार थाना को बिना सूचना दिए कार्रवाईः ब्राउन शुगर कारोबार की सूचना मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने कांटाटोली में जाकर जनाकारी जुटाई, यहां पर ब्राउन शुगर की बिक्री होती मिली. जिसके बाद लोअर बाजार थाना को बिना सूचना दिए कार्रवाई की गई.

पुलिस ने यूनि हाइट्स के टॉप फ्लोर पर ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को धर दबोचा, गिरफ्तार महिला डाल्टनगंज की रहने वाली है और वहीं से ब्राउन शुगर मंगा कर रांची के अलग अलग इलाकों में सप्लाई कराती थी.

बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस ने महिला को पकड़ा वह कहने लगी कि हम तो हर माह वक्त से पैसा लोअर बाजार थाने में पहुंचा देते हैं तो पुलिस मुझे क्यों पकड़ रही है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस महिला से पूछताछ कर इसके सरगना की तलाश में जुटी है.

रांची: राजधानी रांची में सरेआम ब्राउन शुगर कारोबार हो रहा है. ऐसा नहीं है कि ये जानकारी थाने को नहीं है. लेकिन पुलिस पैसे लेकर इस धंधे को छूट दे रखी है. इसका खुलासा एक महिला ब्राउन शुगर कारोबारी ने किया है. यह मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र का है.

एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए कांटाटोली के नजदीक यूनि हाइट्स से एक महिला ब्राउन शुगर कारोबारी को पकड़ा था. इस पर उसने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए. ब्राउन शुगर कारोबार करने वाली महिला ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि हर महीने नजदीकी थाने में टाइम से पैसा पहुंचा देते हैं, फिल गिरफ्तारी क्यों की जा रही है.


लोअर बाजार थाना को बिना सूचना दिए कार्रवाईः ब्राउन शुगर कारोबार की सूचना मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने कांटाटोली में जाकर जनाकारी जुटाई, यहां पर ब्राउन शुगर की बिक्री होती मिली. जिसके बाद लोअर बाजार थाना को बिना सूचना दिए कार्रवाई की गई.

पुलिस ने यूनि हाइट्स के टॉप फ्लोर पर ब्राउन शुगर के साथ एक महिला को धर दबोचा, गिरफ्तार महिला डाल्टनगंज की रहने वाली है और वहीं से ब्राउन शुगर मंगा कर रांची के अलग अलग इलाकों में सप्लाई कराती थी.

बताया जाता है कि जैसे ही पुलिस ने महिला को पकड़ा वह कहने लगी कि हम तो हर माह वक्त से पैसा लोअर बाजार थाने में पहुंचा देते हैं तो पुलिस मुझे क्यों पकड़ रही है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस महिला से पूछताछ कर इसके सरगना की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.