रांची: झारखंड सरकार के खेल विभाग के तत्वावधान में होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ऑल इंडिया चेस टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. समापन के मौके पर विभागीय सचिव राहुल शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
और पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति, 11 विद्यार्थियों को दिया मेडल
खेलकूद और युवा कार्य निदेशालय के तत्वाधान में मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रांची में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस चेस टूर्नामेंट के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण खेल विभाग के मुख्य अतिथि और विभागिय सचिव राहुल शर्मा ने किया. इस मौके पर मनोहर टोपनो, ओलंपियन, नीरज कुमार मिश्रा, सचिव, अखिल झारखंड शतरंज संघ, अतुल मिश्रा, कन्वेनर, सेंट्रल दिल्ली सेक्रेटेरिएट, दीपक कुमार, टूर्नामेंट डायरेक्टर चीफ आर्बिटर, शुभेंदु दूबे, ट्रेजरर भारतीय वुशु संघ, देवेंद्र कुमार सिंह, खेल परामर्शी, झारखंड खेल प्राधिकरण भी मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट में खेल रहे ग्रैंडमास्टर हिमांशु शर्मा और इंटरनेशनल मास्टर नवीन कन्ना को विशेष रुप से सम्मानित किया गया.