रांची: राजधानी का ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान 26 जनवरी को आकर्षण का केंद्र बनने वाला है. गणतंत्र दिवस को लेकर इस मैदान में सभी विभाग झांकी निकाल कर अपनी-अपनी उपलब्धियां लोगों को दिखाएगी.
इसको लेकर मोरहाबादी मैदान में जोर-शोर से तैयारी हो रही है, तैयारियों को लेकर मैदान में देर शाम तक मजदूर काम करते दिखे. वहीं, सभी विभागों के अधिकारी भी अपनी-अपनी झांकी की थीम को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं और गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली झांकी में अपने निर्धारित थीम के माध्यम से लोगों को संदेश देते नजर आएंगे.
इस बार के गणतंत्र दिवस के मौके पर सबसे पहले वन एवं पर्यावरण विभाग अपनी झांकी का प्रदर्शन करेगा, जिसका थीम "जल संरक्षण" है, जिसमें जल को झारखंड में कैसे संरक्षित किया जाए यह दर्शाया जायेगा.
वहीं, दूसरे नंबर पर लघु कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड की झांकी है, जिसका थीम 'बैंबू आर्ट' होगा, जिसमें यह दिखाया जायेगा कि झारखंड के आदिम जनजाति और जंगलों में रहने वाले लोग किस प्रकार से बास के पेड़ को उपयोग कर अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं और बड़े स्तर पर रोजगार भी पैदा कर रहे हैं.
ये भी देखें- क्लोन एटीएम के जरिए लोगों को चुना लगाने वाला अपराधी गिरफ्तार, गिरोह के अन्य साथियों की पुलिस को तलाश
वहीं, तीसरे नंबर पर कला एवं संस्कृति विभाग की झांकी होगी, जिसकी थीम झारखंड की पारंपरिक वाद्ययंत्र को दिखाया जायेगा जो कि विलुप्त होती जा रही है. वहीं, चौथे नंबर पर जल एवं स्वच्छता विभाग की झांकी रहेगी. जिसकी थीम मुख्यमंत्री जन जल योजना से जुड़ी होगी, जिसमें विभाग अपनी उपलब्धियों को दिखाते हुए वाटर सप्लाई और खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) झारखंड की उपलब्धियों को बताएगा.
पांचवे नंबर पर खेल एवं युवा विभाग की झांकी को दिखाई जाएगी. जिसमें पहली बार झारखंड के पारंपरिक खेल 'सुखोई' को दिखाया जाएगा, वहीं, इसमें आर्चरी और हॉकी में मिली उपलब्धियों को भी झांकी में प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाई जाएगी. जिसमें हॉकी और आर्चरी में विनर खिलाड़ियों का लाइव डेमोंसट्रेशन भी रहेगा.
ये भी देखें- चाईबासा में दो दिवसीय करियर काउंसलिंग का आयोजन, बच्चों को बताए परीक्षा में सफल होने के टिप्स
उसके बाद महिला एवं समाज कल्याण विभाग की झांकी रहेगी. जिसकी थीम 'पोषण अभियान' को रखा गया है. जिसमें यह दिखाया जाएगा कि महिला की डिलीवरी से लेकर बच्चे के जन्म के 6 महीने के बाद तक किस तरह के पोषण एवं उनकी सुरक्षा की जाए ताकि झांकी देखने आए लोग झारखंड की बड़ी समस्या कुपोषण को समाप्त करने के लिए प्रेरित हो सकें.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की भी झांकी निकाली जाएगी, जिसका थीम 'डिजिटल एजुकेशन' को रखा गया है. जिसमें शिक्षा विभाग डिजिटल इंडिया को अपनी झांकी में दिखाने का काम करेगा. वहीं, खादी बोर्ड भी गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी झांकी निकालेगी. जिसमें खादी को बढ़ावा देने के लिए और राज्य में खादी की उपलब्धियों को भी दिखाई जाएगी.
ये भी देखें- लोहरदगा मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने सरकार पर उठाए सवाल, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
वहीं, झांकी की तैयारी कर रहे डेकोरेटर ऑनर रमेश कुमार बताते हैं कि यह तैयारियां आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी उसके बाद 26 जनवरी को पैरड के साथ-साथ झांकियां भी निकाली जाएगी. आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगी और वहीं सभी विभाग के झांकियों का अवलोकन भी करेंगी.